Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा एसटीफ ने MBBS में एडमिशन के नाम पर ठगी करके पैसे ऐंठने वाले 25,000-25,000 हज़ार के इनामिया को गिरफ्तार किया

नोएडा एसटीफ ने MBBS में एडमिशन के नाम पर ठगी करके पैसे ऐंठने वाले 25,000-25,000 हज़ार के इनामिया को गिरफ्तार किया



यूपी एसटीफ की नोएडा इकाई को एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर ठगी करके पैसे ऐंठने वाले 25,000-25,000 हज़ार के इनामिया 2 अभियुक्तों को लखीमपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ़्तार किया है । एसटीफ के मुताबिक़ सौरभ KGMC लखनऊ का 2007 का ड्रॉप आउट है । ये पिछले 4-5 सालों से एड्मिशन के नाम पर ठगी का ये काम कर रहे है। 2018 में सपन तनेजा ने सेक्टर 18 में उदय असोसीयट के नाम से वेव सिल्वर टावर में इसी काम के लिए ऑफ़िस भी बनाया था।2018 में इन्होंने दो अलग अलग मामले में केंद्रीय पूल कोटे से एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर क़रीब 64 लाख रुपये लिए ।



इनमें थाना कोतवाली लखीमपुर और थाना पीजीआई लखनऊ में अभियोग पंजीकृत है। इनके पास से कई अभ्यर्थियों के अभिलेख , लेन देन सम्बंधी कई विवरण , मेडिकल काउन्सिल इंडिया से सम्बंधित अभिलेख, ओएमआर शीट, 4 चेक , एक लाख चार हज़ार नगद व अन्य कई दस्तावेज़ बरामद हुए है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ