Ad Code

Responsive Advertisement

चुनाव प्रक्रिया को लेकर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा की बड़ी कार्यवाही 4599 लोगों को सीआरपीसी धारा के तहत कोर्ट में किया गया उपस्थित।

 


चुनाव प्रक्रिया को लेकर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा की बड़ी कार्यवाही 4599  लोगों को सीआरपीसी धारा के तहत कोर्ट में किया गया उपस्थित।


 


जनपद गौतम बुद्ध नगर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में संबंधित मजिस्ट्रेट के द्वारा विभिन्न प्रकार की निरोधात्मक कार्यवाही अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध की जा रही है। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा बड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए सिटी के समस्त थानों 20, 24,49 ,58, फेस टू, फेस 3 और एक्सप्रेसवे तथा थाना 39 में कुल 4599 लोगों को सीआरपीसी की धारा 107, 109, और 110 के अंतर्गत चालान किया गया तथा उन्हें सीआरपीसी की सेक्शन 111 की नोटिस पर कोर्ट में उपस्थित किया गया है।



 


सभी 4599 लोगों को विगत 11 मार्च से अब तक अधिकतम एक लाख के बांड पर पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें ऐसे लोगों को भी पाबंद किया गया, जिसमें 319 अपराधी प्रवृत्ति के थे। जिसमें 95 गुंडा अधिनियम में, 107 हिस्ट्रीशीटर, 65 गैंगस्टर और शेष ऐसे अपराधी जो किसी क्राइम में विभिन्न न्यायालयों से जमानत पर छूटकर आए हैं। सभी से आगामी चुनाव में शांति बनाए रखने की वचनबद्धता ली गई है। इस संबंध में देखें विस्तृत रिपोर्ट। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ