Ad Code

Responsive Advertisement

ग्रेटर नॉएडा में चुनावी जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा, जानें

ग्रेटर नॉएडा में चुनावी जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा, जानें 



गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार को चुनावी जनसभा करने ग्रेटर नॉएडा पहुंची । मायावती बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर के लिए गुर्जर, दलित  वोटरों को साधने की कोशिश करी।इस रैली में लोगों की भीड़ का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।


https://cityandolannews.page/GupVIZ.html




बीएसपी अध्यक्ष मायावती के निशाने पर नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी रहे। मायावती ने कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना यानी न्‍याय योजना को जुमला बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के 15-20 लाख देने वाले वादे की तरह ही अतिगरीबों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 72 हजार देने का वादा भी एक जुमला है। लोगों को विरोधी पार्टियों के हवा-हवाई वादों के बहकावे में नहीं आना है। इस चुनावी जनसभा में मायावती ने गरीबी दूर करने का अपना फॉर्मूला भी बताया।



https://cityandolannews.page/Bf-Qox.html


उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि झूठे मुकदमे चलाकर विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग को परेशान किया है। अब फिर चुनाव जीतने के लिए मोदी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हवा-हवाई घोषणाएं कर रहे हैं, फर्जी शिलान्यास कर रहे हैं।


मायावती ने कहा, यह सरकार पूरे पांच साल तक सिर्फ धन्नासेठों के लिए काम करती रही। जनता का पैसा लूटने वालों को बचाती रही है। यूपी में तो आवारा पशुओं ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। गन्ना किसानों का बुरा हाल है। किसानों की कर्ज माफी फाइलों में है। नोएडा को मेरी सरकार ने जिला बनाया। केंद्र और राज्यों की बाकी सरकारों ने इस क्षेत्र को विकसित करने की कोई योजना नहीं बनाई। अगर मोदी विकास करना चाहते थे तो चुनाव से पहले योजनाएं घोषित क्यों नहीं कीं।


https://cityandolannews.page/gPBjQa.html



उन्होंने कहा कि  इनकी सरकारों में बड़े भूमाफिया यहां की जमीन हड़पना चाहते थे। हमने इस जिले का नाम महान गौतमबुद्ध के नाम पर दिया। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी दी। यमुना के उस पार बड़े-बड़े लोगों के स्मारक हैं, हमने इस पार दलित संतों के लिए स्मारक बनाए।हमने जेवर में एयरपोर्ट बनाने की योजना बनाई, लेकिन पिछली कांग्रेस की केंद्र सरकार ने बनने नहीं दिया। अब मोदी की सरकार ने 5 साल में भी यह नहीं बनाया। अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो जेवर एयरपोर्ट तुरंत बनाया जाएगा।


https://cityandolannews.page/gPBjQa.html


इस सरकार ने किसी का भला नहीं किया। सरकारी नौकरियों में दलितों और अल्पसंख्यकों का कोटा खाली पड़ा है। प्राइवेट सेक्टर में अब तक आरक्षण नहीं मिला है। अब देश में सारे बड़े काम प्राइवेट सेक्टर कर रहा है। सही मायने में अब तक देश में अल्पसंख्यक और दलितों का शोषण हो रहा है। भाजपा और आरएसएस की सरकारें अल्पसंख्यकों का विकास नहीं करने देना चाहतीं। नोटबंदी और जीएसटी को गलत ढंग से लागू किया गया है। इससे बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है।



https://cityandolannews.page/Bf-Qox.html


मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख देने का वादा किया था, जो जुमला निकला। सबका साथ, सबका विकास भी जुमला है। भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया है। इन्हें यह संकल्प पत्र जारी करने का नैतिक हक नहीं रहा। पिछले चुनाव में जारी किए गए घोषणापत्र पर क्या किया, यह बताना चाहिए था। कांग्रेस के घोषणापत्र का कोई मतलब नहीं है। हर महीने 6000 रुपये देना छलावा है। अगर हमारी सरकार बनी तो हम हर हाथ को काम देंगे। जब तक सबको काम नहीं मिलेगा, गरीबी नहीं हटेगी। हालांकि, अब जनता यह सब समझने लगी है।


https://cityandolannews.page/CRZ3bn.html


मायावती ने कहा ,गठबंधन के सभी वोटरों से अपील है कि वोट खराब नहीं करें। बोगस उम्मीदवारों को वोट देने से बचें। कांग्रेस ने भी ऐसे उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिससे हमारा वोट बंट जाए और भाजपा को लाभ मिल जाए। इस चुनाव में मोदी को सत्ता से बाहर करें और फिर विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को सत्ता से बाहर करें।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ