Facebook ने लिया बड़ा फैसला,इस पार्टी के लगभग 700 फेसबुक पेज हटाएगा
लोकसभा चुनाव के तारीख के एलान के बाद, अब चुनाव के पहले चरण के सिर्फ १० बाकी है । चुनाव की तैयारी ज़ोरों पर है पार्टियों के स्टार प्रचारक भी प्रचार खूब कर रहे हैं । कई नेता मतदान के लिए पर्चे भर रहे हैं। आपस में विरोधी दल भी एक दूसरे पर निशाना भी साधने में नहीं चूक रहें हैं ।
https://cityandolannews.page/rPZHx1.html
आपको बता दें ,चुनाव आयोग की सोशल मीडिया पर कड़ी नज़र है।जहां एक ओर चुनाव आयोग पार्टियों और उसके प्रत्याशियों पर नज़र रखे है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी आदर्श आचार संहिता बनाए रखने की कवायद चालू है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए फेसबुक की तरफ से बहुत बुरी खबर आ रही है । ख़बरों की माने तो कांग्रेस पार्टी से जुड़ें लगभग 700 पेजों को हटाने का फैसला किया है।
0 टिप्पणियाँ