Ad Code

Responsive Advertisement

एसटीफ (STF ) ने कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के 2 सदस्य थाना बादलपुर से बाद मुठभेड़ गिरफ़्तार किया

एसटीफ (STF ) ने कुख्यात रणदीप भाटी गैंग (RANDEEP BHATI GANG ) के 2 सदस्य थाना बादलपुर से बाद मुठभेड़ गिरफ़्तार किया 



नोएडा | यूपी एसटीफ (STF ) की नॉएडा यूनिट ने बीती रात को कुख्यात रणदीप भाटी गैंग (RANDEEP BHATI GANG ) के सदस्य और धर्मेन्द्र @ धर्मी के घर से अपहरण कर हत्या करने के केस में वांछित चल रहे 10,000 रुपये के इनामिया बदमाश भगत सिंह , ग्राम समौद्दीनपुर,थाना दादरी, गौतमबुद्ध  नगर सहित कुल 2 लोगों को थाना बादलपुर से बाद मुठभेड़ गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।


https://cityandolannews.page/WS3uwi.html



https://cityandolannews.page/f55gob.html


एसटीफ के  मुताबिक़,  इनके पास से 2 सीएमपी, कई कारतूस और एक होंडा सिटी कार बरामद हुई है।पूछताछ  में ये बात प्रकाश में आइ की भगत कुख्यात रणदीप भाटी गैंग (RANDEEP BHATI GANG )के मुख्य सक्रिय सदस्य अमित कसाना (AMIT KASANA ) का निकट सहयोगी है और ये रणदीप- अमित कसाना का भय दिखाकर बेसमेंट की बालू-मीट्टी के खनन का ठेका लेता है।
उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र@ धर्मी हत्याकांड में एसटीफ पूर्व में भूपेन्द्र मोमना, विवेक और ज्ञानेंद्र को गिरफ़्तार कर चुकी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ