Ad Code

Responsive Advertisement

गौतमबुद्ध नगर जिलें में हाईस्कूल में रमनदीप व् 12वीं कक्षा अंजली परमार ने टॉप किया, जाने उनकी जुबानी सफलता का राज


गौतमबुद्ध नगर जिलें में हाईस्कूल में रमनदीप व् 12वीं कक्षा अंजली परमार ने टॉप किया, जाने उनकी जुबानी सफलता का राज



नॉएडा । यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम का आ गया है। हाई स्कूल में गौतम रघुवंशी और 12वीं में तनु तोमर टॉपर बने हैं। कक्षा बारह में टॉपर बनने वाली तनु यूपी के बागपत की रहने वाली हैं। वहीं हाई स्कूल में टॉप आने वाले गौतम रघुवंशी कानपुर के रहने वाले हैं।


https://cityandolannews.page/mdRMcR.html




गौतमबुद्ध नगर जिलें में हाईस्कूल में रमनदीप ने 90.33 प्रतिशत लाकर जिला गौतमबुद्धनगर में टॉप आए हैं। 12वीं में शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज रबूपुरा की छात्रा अंजलि परमार ने 83.8% हासिल किए टॉप किया है। अंजलि को 500 में से 419 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।



https://cityandolannews.page/f55gob.html



अंजली परमार बहुत साधारण परिवार की बेटी है।अंजली ने गौतमबुद्ध नगर जिला टॉप करके पूरा क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा क्षेत्र के तला गांव के रहने वाले है । अंजलि ने बताया कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार अपने शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्य देना चाहती है । अंजलि ने कहा में पढ़ लिखकर एक अच्छी शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाना चाहती हूँ । अंजली परिवार के साथ रहती हैं। अंजलि की एक बहन और एक भाई है। वह सबसे बड़ी हैं अंजलि के पिता ने बताया कि हमें अपनी बेटी की सफलता पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।जोकि उसने जिलें में टॉप किया हैं ।



https://cityandolannews.page/I7x6Q-.html


वहीं ,10वीं में आईपीएचएसएस मंडी श्याम नगर स्कूल के छात्र रमनदीप ने 90।33% अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। रमनदीप को 600 में से 542 अंक प्राप्त हुए हैं।रमनदीप ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हैं जिले में टॉप करने का श्रेय अपने माता पिता और टीचर को देना चाहते हैं । रमन दीप का कहना है कि वह टीचर बनना चाहते है । रमनदीप दनकौर में अपने माता -पिता के साथ ,दो भाई और बहन के साथ रहते हैं ।रमनदीप की माँ ग्रहणी है पिता विनोद श्यामनगर मंडी में प्राइवेट क्लिनिक चलते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ