दादरी पुलिस ने 4 शातिर वाहन चोरों को पकड़ा, इनके पास से 10 दो पहिया वाहन बरामद
नोएडा | दादरी थाना की ने पुलिस 4 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 9 मोटर साइकिल व 1 मोटर साइकिल का चैचिस व 1स्कूटी चोरी बरामद किया है।
https://cityandolannews.page/yDEUWj.html
तस्वीरों में दादरी पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये शातिर किस्म के चोर है। इनके भोली सूरत में जाना,ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पलक- झपकते ही अपने काम को अंजाम दे कर रफू चक्कर हो जाते हैं । पुलिस के अनुसार, ये शातिर किस्म के चोरों को पकड़ा है,ये घर के सामने या फिर बाज़ार में खड़ी दो पहिया वाहनों को मिंटो में ले उड़ते ।फिर इनको किसी को सस्ते दामों में बेच देते । ये शातिर किस्म के चोर गैंग बनाकर चोरी को अंजाम देते है ।फिलहाल, चोर कितने भी शातिर क्यों न हो एक दिन पुलिस के गिरफ्त में आ ही जाते हैं।
https://cityandolannews.page/1Y1gYC.html
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. प्रिन्स पुत्र सत्यनारायण नि0 दौलतराम कालोनी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर।
2. अंकुर पुत्र सुशील नि0 दौलतराम कालोनी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर।
3. लोकेश पुत्र रामपाल नि0 कनकपुर थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर।
4. राहुल पुत्र कृष्णपाल नि0 सूरजपुर कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 424/19 धारा 379/411 भादवि थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 453/19 धारा 414/482 भादवि थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी -ः
1. 09 चोरी की मोटर साइकिल
2. 01 मोटर साइकिल का चैचिस
3 01 स्कूटी
0 टिप्पणियाँ