Ad Code

Responsive Advertisement

JEE Main Result 2019: दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव (Subhan Srivastava)ऑल इंडिया टॉपर बने , 18 साल की उम्र में किया टॉप ,पहले प्रयास में मिली सफलता

JEE Main Result 2019: दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव (Subhan Srivastava)ऑल इंडिया टॉपर बने , 18 साल की उम्र में किया टॉप ,पहले प्रयास में मिली सफलता


नई द‍िल्‍ली। जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main Result 2019) जारी हो चुका है। दिल्‍ली के रहने वाले 18 साल के शुभन श्रीवास्‍तव (Subhan Srivastava) ने अपनी पहली ही कोशिश में ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (मेन), JEE Main 2019 की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर लिया है। शुभन ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। यानी शुभन को सभी विषयों में ओवरऑल 100 NTA स्‍कोर मिले हैं। शुभन ने पहली बार जेईई परीक्षा दी थी।



https://cityandolannews.page/3POBdL.html


उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद मैने आंसर-की चेक की, जिसे मुझे लगा कि मेरा पेपर अच्छा हुआ है। अब रिजल्ट (JEE Main April Result) आने के बाद मैं बेहद खुश हूं और उम्मीद है कि मैं जेईई एडवांस्ड में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा। शुभान का कहना है कि वे आगे कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। शुभान लगातार पढ़ाई और परीक्षा के दबाव से बचने के लिए शतरंज खेलते थे।


https://cityandolannews.page/BUFldI.html


आपको बता दें,पहले स्‍थान पर जहां द‍िल्‍ली के शुभन श्रीवास्‍तव हैं। वहीं दूसरे स्‍थान पर कर्नाटक के केविन मार्टिन (KEVIN MARTIN )और तीसरे स्‍थान पर मध्‍य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा (DHRUV ARORA) हैं।जेईई मेन परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान और तेलंगाना से चार चार छात्र हैं जबकि तीन मध्य प्रदेश के और दो-दो छात्र उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के हैं। बाकी छात्र दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा और पंजाब के हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ