उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने आज प्रयाग, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली स्टेशनों का निरीक्षण किया
महाप्रबंधक ने प्रतापगढ़ में लगाई गई बैटरी हैल्थ निगरानी प्रणाली का उदघाटन सिगनल एवं दूरसंचार विभाग की कर्मचारी श्रीमती परीना बेगम के हाथों कराकर उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें प्रेरणा दी महाप्रबंधक ने फाफामऊ-प्रतापगढ के बीच किए गए स्पीड ट्रायल में भाग लिया|
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री टी. पी. सिंह ने आज प्रयाग स्टेशन, लोको पायलट रनिंग रूम,सर्कुलेटिंग एरिया, रेल सुरक्षा बल बैरक, रेल आवास का निरीक्षण किया और यात्रियों से बातचीत की । महाप्रबंधक एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों ने प्रयाग स्टेशन पर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया । उनके साथ उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,श्री अरून अरोरा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, श्री आर. सी. ठाकुर, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, सुश्री कुसुम सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, सुश्री मणी आनंद, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर, श्री एस. के. सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, श्री राजीव सक्सेना, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक, श्री सतीश कुमार तथा अन्य विभागाध्यक्ष एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबंधक द्वारा प्रतापगढ़ स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया जहॉं स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया । उन्होंने प्रतापगढ़ में बड़े पुल संख्या 320 का निरीक्षण किया और फाफामऊ-प्रतापगढ रेल सेक्शन पर हुए स्पीड ट्रायल में भी भाग लिया । उन्होंन अमेठी स्टेशन की ओर जाने से पहले जगेसरगंज-अन्तू के बीच घुमाव संख्या 61 पर टर्नआउटों और रेलपथ ढॉंचों का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण से मुलाकात की तथा उन्हें उस क्षेत्र के रेल प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी । उन्होंने रेलवे यूनियनों एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों पर नियमित रूप से कार्यवाही की जाती है । श्री सिंह ने प्रतापगढ़ में लगाई गई बैटरी हैल्थ निगरानी प्रणाली का उदघाटन सिगनल एवं दूरसंचार विभाग की वरिष्ठ कर्मचारी श्रीमती परीना बेगम के हाथों कराकर उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें प्रेरणा दी ।
अपने आगे के निरीक्षण कार्यक्रम पर, महाप्रबंधक ने अमेठी और तलखजूरी के बीच समपार संख्या 103 का निरीक्षण किया और सड़क उपयोगकर्त्ताओं से बातचीत की । अमेठी स्टेशन पर, महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और स्मॉल ट्रैक मशीनों, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, पुरानी ड्राइंग के लिए डेटाबेस सिस्टम को देखने के साथ-साथ प्वाइंट नंबर 41 बी, बानी-जायस सेक्शन के बीच पुल संख्या 484और गैंग 41 के कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया ।
महाप्रबंधक ने रायबरेली स्टेशन परिसर और रायबरेली में ओएचई डिपो का भी निरीक्षण किया । उन्होंने स्वर्ण एवं उत्कृष्ट कोचों का भी निरीक्षण किया । उन्होंने लखनऊ में नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर अवसंरचना और यात्री संबंधी सुविधाओं की पर्याप्तता और उनके संवर्द्धन विशेष रूप से प्लेटफार्म, बुकिंग/आरक्षण खिड़कियां, होल्डिंग क्षेत्र, फुटओवर ब्रिज इत्यादि की समीक्षा की । महाप्रबंधक ने प्रयाग और प्रतापगढ़ स्टेशन पर प्रेस और मीडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी । उन्होंने रेलवे यूनियनों एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की । महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधियों एवं रेलयात्रियों से भी विभिन्न स्टेशनों पर संवाद किया ।
0 टिप्पणियाँ