Ad Code

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद में परियाजनाओं का शिलान्यास करेंगे,गाजियाबाद के रुट डाइवर्ट


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद में परियाजनाओं का शिलान्यास करेंगे,गाजियाबाद के रुट डाइवर्ट


गाजियाबाद |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कानपुर में कई परियाजनाओं का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री गाजियाबाद पहुंचेंगे।। यहां प्रधानमंत्री कई परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे।



प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। भारी वाहनों को जहां 1 बजे से डायवर्ट कर दिया जाएगा तो वहीं हल्के वाहनों को २:30 बजे से शाम कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्ट किया गया है।


छोटे वाहन राज नगर एक्सटेंशन चौराहे से एलिवेटेड रोड गोल चक्कर, एयरफोर्स गोल चक्कर होते हुए जा सकेंगे। कुछ समय के लिए हल्के वाहनों को भी एलिवेटेड गोल चक्कर, नागद्वार, हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर पर रोका जाएगा।



भारी वाहनों के लिए डायवर्जन
-इसके साथ ही हापुड एवं बुलंदशहर से आने वाले वाहन एनएच 24 होकर अपने रास्ते जा सकेंगे।
-भारी वाहन एनएच 9 के रास्ते मेरठ जाने वाले भारी वाहन हापुड़ चुंगी से डासना, पेरिफेरल रोड होकर जा सकेंगे।
-यूपी गेट से होकर आने वाले भारी वाहन वसुंधरा-सीआईएसफ-डासना होकर जा सकेंगे।
-इसके साथ ही तुलसी निकेतन से आने वाले भारी वाहन और यात्री बस करन गेट चौकी से मोहन नगर--वसुंधरा- सीआईएसएफ- एनएच-9 के रास्ते जा सकेंगे।
-कोई भी भारी वाहन साजन मोड़ से मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ तिराहा, मोहननगर से -मेरठ तिराहा और प्रताप विहार मेडिकल से मेरठ तिराहा नहीं जा सकेंगे।
-हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ भारी वाहन 1 बजे के बाद नहीं जा सकेंगे।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ