Ad Code

Responsive Advertisement

कांग्रेस ने जारी की यूपी और गुजरात के प्रत्याशियों की लिस्ट..देखें यहाँ


कांग्रेस ने जारी की यूपी और गुजरात के प्रत्याशियों की लिस्ट..देखें यहाँ 




कांग्रेस ने यूपी की 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से और सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस ने गुजरात से भी चार उम्मीदवारों का एलान किया है। कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें सहारनपुर से इमरान मसूद, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, धरौहरा से जितिन प्रसाद, उन्नाव से अन्नू टंडन, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से ब्रजलाल खबरी, फैजाबाद से निर्मल खत्री और कुशीनगर से आरपीएन सिंह शामिल हैं।



 कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास यूपी की जिम्मेदारी है। सिंधिया पश्चिमी यूपी संभाल रहे हैं जबकि पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका संभाल रही हैं। दोनों ही लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और आने वाले चुनावों के लिए रणनीति बना रहे हैं।



बता दें कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता कह चुके हैं कि यूपी में उनका ध्यान 2019 पर नहीं बल्कि करीब तीन साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों पर है। राहुल ने कहा था कि प्रियंका यूपी में कांग्रेस की नींव को मजबूत करने का काम करेंगी और खोये हुए जनाधार को वापस लाने की दिशा में प्रयास करेंगी। लेकिन 2019 का चुनाव कांग्रेस और प्रियंका गांधी के लिए परीक्षा की तरह है ये बात बिल्कुल साफ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ