मुजफ्फरनगर में पांच सट्टे बाज गिरफ्तार
जब-जब देश में आईपीएल मैच होता है सट्टे बाजों की खबर आती है।कई बार मैच फिक्सिंग और सट्टे बाज पुलिस के गिरफ्त में होते है मगर सट्टे बाजी का धंधा कहा बंद होता है। पुलिस की निगरानी हमेशा सट्टे बाजों पर रहती है। कई बार मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी पर पुलिस का शिकंजा कंसा फिर भी कमी नहीं आयी ।आईपीएल आते ही सट्टेबाजी का बाजार गुलजार होने लगता है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा खुलाशा हुआ है। यूपी के मुजफ्फरनगर ने सट्टेबाजी करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है।पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कि मुजफ्फरनगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्टर में सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://cityandolannews.page/sJIzWK.html
खबरों के मुताबिक़ ,पुलिस ने इस सभी आरोपियों को IPL मैच के दौरान बड़े स्तर पर सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके पास मौकें पर हजारों रुपये की नकदी के साथ मोबाइल फोन और एलईडी बरामद किये गए है। पकड़े गए आरोपियों में ताहिर, हसीन, फुरकान, फरहत व जावेद शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ