बस और कार में टक्कर,5 लोगों की जलकर कर मौत
उत्तरा प्रदेश के पीलीभीत में सुबह शनिवार को खमरिया पुल के पास दर्दनाक हादसा हो गया है।जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट बस और कार में भीषण टक्कर हो गई ।इस हादसे में ५ लोगों की जलकर मौत हो गई ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार,ये हादसा पीलीभीत- बरेली नेशनल हाइवे पर खमरिया पुल के पास हुआ । बताया जा रहा है कि बस और कार में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई। जिसके बाद कार पलटने के बाद आग लग गई।मृतकों में चार लोग जनपद के न्यूरिया के रहने वाले है और एक युवक उत्तराखंड के किच्छा का रहने वाला था। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस ने घायलों यात्रियों को ललौरीखेड़ा में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना में करीब २४ यात्री घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।नेपाल की बस बताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ