Ad Code

Responsive Advertisement

सीबीआई टीम पर हमला


सीबीआई टीम पर हमला



ग्रेटर नोएडा --दबिश देने आए सीबीआई टीम पर लोगो ने किया हमला,126 करोड़ घोटाले में मामले में सीबीआई टीम आई थी दबिश पर,स्थानीय लोगो ने गांव में दौड़ा दौड़ा कर सीबीआई टीम को पीटा,घोटाले में आरोपी सुनील के आवास पर आई थी सीबीआई टीम,6 सदस्यीय टीम पर किया गया हमला, सीबीआई को दो अफसर पिटाई में हुए घायल,सीबीआई ने हमलावरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सुन्नपुरा में सीबीआई की हुई पिटाई।



इस खबर की जानकारी मिलते ही मौके पर इकोटेक थाने की पुलिस पहुंची ।पाइल्स मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल करने में जुट गई है । ग्रेटर नॉएडा के एसपीआरए विनीत जायसवाल का कहना है कि कुछ लोगों को इस घटना के सम्बन्ध में हिरासत में लिया गया है और पूछ ताछ जारी है ।जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही होगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ