Ad Code

Responsive Advertisement

नोएडा पुलिस ने पकड़ी १ करोड़ की शराब,१० लोग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने पकड़ी १ करोड़ की शराब,१० लोग गिरफ्तार


राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से पुलिस की बड़ी कामयाबी सामने आ रही है जहाँ पुलिस ने करीब 25000 लीटर अवैध शराब बरामद की है। आज शाम थाना बिसरख व थाना बादलपुर पुलिस ने शिव मंदिर समतल एन्कलैव के सामने बिसरख रोड छपरौला पर सिंगल एंटरप्राइजेज के गोदाम पर छापा मारकर अवैध शराब लगभग 25000 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट के साथ 10 अभियुक्तो कोे गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के कब्जे से 3 ट्रक शराब भरे हुये, एक ट्रक खाली व 02 मोटर साइकिल व अन्य सामान बरामद किया है। नोएडा पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गौतम बुद्ध नगर द्वारा अवैध शराब की बरामदगी के लिये चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ग्रे0नो0तृतीय एवं थानाध्यक्ष कोतवाली बादलपुर गौतमबुद्धनगर के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 24/02/19 को थाना बादलपुर पुलिस पार्टी द्वारा बादलपुर थाना क्षेत्र में बिसरख रोड़ शिव मन्दर के सामने गोदाम में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री से 88 ड्रम (प्रत्येक में 200 लीटर) व 155 केन (प्रत्येक में 50 लीटर) कुल 25350 अवैध रैक्टीफाइट स्प्रिट ( एथेनाल ), 4 कन्टैनर बरामद होना व 10 अभियुक्तगण 1. अमन शर्मा पुत्र मूलचन्द नि0 खेड़ा थाना पिलखवा जनपद हापुड़ 2. मोहित चौधरी पुत्र धर्मेन्द्र नि0 किठौली थाना जानी जनपद मेरठ 3.जितेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 मकान नं0 108 रामकृष्ण कालोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा 4. गौरब शर्मा पुत्र बब्बू शर्मा नि0 अशोड़ा थाना हापुड कोतवाली जनपद हापुड़ 5. शनि शर्मा पुत्र सुनील शर्मा नि0 उपरोक्त 6. संजीव पुत्र अज्जु नि9 नंगलामल थाना मुन्डाली जनपद मेरठ 7. सुन्दरपाल पुत्र मुनेष नि0 माच्छरा थाना मुन्डाली मेरठ 8. विमल पुत्र मुकेश कुमार नि0 किठौली थाना जानी मेरठ 9. अनिल कुमार पुत्र जगमेहर सिंह नि0 लूम थाना छपरौली जनपद बागपत 10. गुड्डु पुत्र देवेन्द्र सिंह नि0 ढिकौली थाना जानी मेरठ को गिरफ्तार किया गया तथा सिंघल एन्टरप्राइजेस बिसरख रोड खसरा नं0 1245 के मालिक मोनित नागर नि0 रोजाजलालपुर थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर जो इस प्लाट का मालिक है


 


पकड़े गये अभियुक्तगण ने उसकी संलिप्ता तथा प्लाट को किराये पर लेने वाले रैकेट के संचालक देवेन्द्र सिंह नि0 आगरा का नाम बताया । सभी अभियुक्तगण इस रैक्टीफाइट स्प्रिट (एथेनाल ) को इस गोदाम में कैन्टरों के माध्यम से मँगाकर ड्रम एव केनो में भरकर उत्तर प्रदेश राज्यों के विभिन्न जनपदों में अवैध शराब निर्माण हेतु स्पलाई करते थे । जिनसे मौके पर भारी मात्रा में 25350 लीटर रैक्टीफाइट स्प्रिट ( एथेनाल) बरामद एवं 10 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण मोनित नागर व देवेन्द्र सिंह उपरोक्त फरार है । अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 73/19 धारा 420/467/468/471/273 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना बादलपुर पर पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ