Ad Code

Responsive Advertisement

बसपा-सपा लोकसभा चुनाव गठबंधन सीटों का हुआ बॅटवारा, मायावती और अखिलेश ने जारी करी लिस्ट, देखें लिस्ट

बसपा-सपा लोकसभा चुनाव गठबंधन सीटों का हुआ बॅटवारा, मायावती और अखिलेश ने जारी करी लिस्ट, देखें लिस्ट


 


लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में बसपा और सपा का गठबंधन तो पहले से ही हो चूका है ओर सीटों का बंटवारा भी, मगर अब दोनों पार्टियों ने चुनाव में अपनी सीटें जितने के लिए भी कमर कस ली है।लखनऊ में गुरुवार को समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गठबंधन की लिस्‍ट जारी की है। लिस्‍ट के अनुसार समाजवादी पार्टी 37 और बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।



समाजवादी पार्टी ने अपने कोटे से एक सीट राष्‍ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है।मथुरा लोकसभा सीट सपा ने रालोद को दिया है। सपा-बसपा गठबंधन में आरएलडी को 3 सीटें मिली हैं, जबकि एक सीट सपा कोटे से मिलने से वह कुल 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रालोद मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीट पर चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि RLD के साथ गठबंधन का जल्‍द ही औपचारिक एलान होगा।




देखें लिस्ट


 


सपा 37, बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी


सपा और बसपा में 75 सीटों का बंटवारा


कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल में सपा लड़ेगी


गाजियाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद में सपा लड़ेगी


मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली में सपा लड़ेगी


पीलीभीत, खीरी, हरदोई, उन्नाव में सपा लड़ेगी


लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी


इटावा, कन्नौज, कानपुर में भी सपा चुनाव लड़ेगी


झांसी में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी


बांदा, कौशाम्बी, फूलपुर में भी सपा के खाते में


इलाहाबाद में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी


बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, गोंडा सपा लड़ेगी


गोरखपुर में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी


महराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़ में सपा लड़ेगी


बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज सपा के खाते में


वाराणसी में समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार होगा


यूपी में 38 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी


सहारनपुर, बिजनौर, नगीना बीएसपी के खाते में


अमरोहा, गौतमब


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ