Ad Code

Responsive Advertisement

व्यापारी हितों को देखते हुए लागू हो साप्ताहिक बंदी

व्यापारी हितों को देखते हुए लागू हो साप्ताहिक बंदी


नोएडा। साप्ताहिक बंदी को लेकर ममुरा बाजार सेक्टर 66 के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता मे जिलाधकारी बी एन सिंह से मुलाकात की ओर समस्याओं से अवगत कराया। नरेश कुच्छल ने कहा कि ममुरा बाजार का साप्ताहिक अवकाश गुरुवार को निर्धारित किया गया जिस वजह से आधा बाजार गुरुवार को ओर आधा बाजार रविवार को बंद रहता है। क्योंकि रोड के साथ वाले बाजार के अधिकतर व्यापारियों का व्यवसाय इंडस्ट्रीज से जुड़ा हुआ है इंडस्ट्रीज का अवकाश रविवार को निश्चित है यहाँ बैंक भी हैं जो रविवार को बंद रहते हैं । गुरुवार को बाजार बंदी से स्थानीय व्यापारियों को हानि उठानी पड़ रही है इसलिये बाजार गुरुवार के स्थान पर रविवार को बंद रखा जाये।


https://cityandolannews.page/cJtWBZ.html



वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने बताया कि गुरुवार को बंदी से व्यापार की हानि हो रही है और साथ ही पेमेंट भी रुक कर मिल रही है । जिससे व्यापारी दोहरी मार झेल रहा है बाजार का अधिकतर रजिस्टर्ड व्यापारी रविवार को अवकाश चाहता है। ताकि व्यापार मे हो रही हानि को रोका जा सके उन्होंने व्यापारियों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी सौंपा जिस पर अधिकतर व्यापारियों ने रविवार को बंदी पर सहमति जताई है।



जिलाधकारी बी एन सिंह ने कहा कि इस समस्या के निराकरण हेतु श्रम विभाग को जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पत्र भिजवा दिया जाएगा आप सभी श्रम विभाग कार्यालय पर किसी भी कार्यदिवस मे उपश्रमायुक्त से मुलाकात कर समस्या का निराकरण करवा सकते हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह सहित व्यापारी महेश शर्मा, मनोज भाटी,सुधीर भारद्वाज, मनोज बैसला, अंकित कौशिक, महेश चौहान, जयवीर सिंह, मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ