Ad Code

Responsive Advertisement

परिवहन विभाग निरंतर रूप से चला रहा है सघन चेकिंग अभियान

 


परिवहन विभाग निरंतर रूप से चला रहा है सघन चेकिंग अभियान


 



जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग ,गौतम बुद्ध नगर के प्रवर्तन दलों के द्वारा चलाए गए प्रवर्तन अभियान में 36 वाहनों के विरुद्ध चालान /बंद की कार्यवाही की गई। इनमें फिटनेस और कर बकाया के अभियोग में ओवरलोडिंग, प्रदूषण, बीमा प्रमाण- पत्र ना होने ,मानक के अनुसार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे ना होने के कारण किए गए चालान /बंद सम्मिलित है ।ओवरलोडिंग के अभियोग में 02 वाहनों को सेक्टर 62 D पार्क नोएडा में और 01 वाहन कोतवाली नालेज पार्क ,ग्रेनो में निरुद्ध किया गया।


https://cityandolannews.page/pGb5ZW.html



इस अभियान के दौरान सेक्टर 126 ,नोएडा स्थित लोटस वैली स्कूल के 28 वाहनों का निरीक्षण किया गया और इन वाहनों में से 07 का माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार मानक पूरे ना होने के कारण चालान किया गया। साथ ही रेड लाइट जंपिंग के अभियोग में सेक्टर 76 एवं सेक्टर 94 में 14 वाहनों का चालान करके चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्ती एवं उनके निलंबन की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया । यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन के के पांडे के द्वारा दी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ