Ad Code

Responsive Advertisement

परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही


परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अभियान चलाकर 117 वाहनों के चालान किए गए, 8 वाहन किए गए सीज


 


parivahan vibhag


 


जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग, गौतम बुद्ध नगर के प्रवर्तन दलो ने संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गाजियाबाद वीके सिंह के नेतृत्व में सीट बेल्ट हेलमेट का नियमानुसार प्रयोग न करके वाहन संचालन करने वाले, ओवरलोडिंग एवं मानक के अनुसार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग ना करने वाले एवं स्कूल में संचालित वाहनों का मानक अनुसार ना होने के अभियोग में कुल 117 वाहनों के विरुद्ध चालान /बंद की कार्यवाही की गई।



एनजीटी (NGT) के नियमों का उल्लघंन करने पर 10 संस्थाओं को जुर्माने का नोटिस जारी।

 

इनमें से 8 वाहनों को थाना एक्सप्रेसवे सेक्टर 135 में सीज भी किया गया। इन वाहनों में 10 स्कूली वाहन भी शामिल रहे। विभाग द्वारा यह कार्यवाही सेक्टर 33 ,44 ,71 , 132 ,135 आदि क्षेत्रों में की गई। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी परिवर्तन प्रशांत तिवारी के द्वारा दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ