Ad Code

Responsive Advertisement

जीएसटी, खुदरा व्यापार एवं आयकर मे जल्द मिले राहत :- नरेश कुच्छल

जीएसटी, खुदरा व्यापार एवं आयकर मे जल्द मिले राहत :- नरेश कुच्छल


नोएडा। व्यापारियों की जीएसटी,खुदरा व्यापार एवं आयकर से उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराने हेतु अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रस्तावित पूरे प्रदेश के मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा सेक्टर 19 स्तिथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्याल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के नाम 14 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से सौंपा ।


https://cityandolannews.page/IoXOWh.html



https://cityandolannews.page/fIx5ik.html


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि जीएसटी की खामियों के संदर्भ मे पहले भी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारी हितकारी मांगे उठाई हैं। जिनमे से बहुत सी समस्याओं का समाधान हुआ है परन्तु अभी भी कई समस्याओं का समाधान होना बाकी है। जिसमे जीएसटी की अधिकतम दर 15 प्रतिशत करना, जेल के प्रावधानों को पूरी तरह समाप्त करना, जुर्माने की दर 10 हजार तक सीमित करना , सचल दल द्वारा पकड़े गये माल की अपील व्यापारी के गृह नगर मे की जाने की व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया जाना अनिवार्य है।


https://cityandolannews.page/IoXOWh.html


वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि सरकार को खुदरा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर पाबंदी लगानी चिहिये ओर साथ ही आयकर मे छूट की सीमा बढ़ाकर 6 लाख करनी चिहिये, पार्टनरशिप फर्म ओर कंपनियों की आयकर दर एक रखी जाये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत 2.5 लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यापारियों को सम्मिलित किया जाये। इस अवसर पर सोनू यादव, दीनू सेफी, मनोज भाटी, सुशील सिंघल, दिनेश महावर, संतोष वर्मा, संदीप भारद्वाज, मुकेश सिंघल, सुशील मित्तल, अभिनंदन भदौरिया, विमल अग्रवाल, सरजीत सिंह, के एल गुप्ता, सुभाष त्यागी, अजय मल्होत्रा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ