जनपद के हिस्ट्रीशीटरों की सूची
जनपद के हिस्ट्रीशीटरों की सूची। इनसे रहे सतर्क। इनकी क्रिमिनल गतिविधियों के सम्बन्ध में जिला प्रशासन को दे सकते हैं आम नागरिक रिपोर्ट जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एक पक्ष यह भी है कि जनपद के गुंडा, गैंगस्टर, जिला बदर, एनएसए में निरूद्ध अपराधी, भू माफिया, खनन माफिया तथा अन्य अपराधियों से आप अवगत रहे।
https://cityandolannews.page/pW6TEV.html
इस क्रम में आपको पूर्व में समय-समय पर जिला प्रशासन की ओर से सूचना निरंतर रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। डीएम ने कहा है कि आज समस्त जनपद वासियों को जनपद के हिस्ट्रीशीटरों की सूची भेजी जा रही है। यह विवरण इस उद्देश्य से आम नागरिकों तक भेजा रहा जा रहा है कि आप इनसे सतर्क रहें। यदि इनकी कोई क्रिमिनल गतिविधि संज्ञान में आती है तो जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, उप जिला अधिकारी गण, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा थाना अध्यक्षों को अवगत करा सकते हैं, ताकि इनके विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से संभव की जा सके।
0 टिप्पणियाँ