Ad Code

Responsive Advertisement

जी0एल0 बजाज इंजीनियरिंग काॅलेज में होगा रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगारः डीएम

 


जी0एल0 बजाज इंजीनियरिंग काॅलेज में होगा रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगारः डीएम



जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से दिनाॅक 02 फरवरी, 2019 को जी0एल0 बजाज इंजीनियरिंग काॅलेज, नाॅलेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेले में 20-25 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। आयोजित मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, बी0ए0, एम0ए0,आईटीआइ, एम0बी0ए0, बी0टेक0 तथा एम0सी0ए0 (फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा में उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष की आयु वाले युवक युवतियों का चयन किया जायेगा एवं अनुभवी को वरीयता प्रदान की जायेंगी।


https://cityandolannews.page/munzNi.html


उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी पात्र युवक/युवतियाॅ जिन्हांेने अपना पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर कराया हुआ है और जिन्हांेने अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के अनुसार किया हुआ है, ऐसे सभी आवेदक अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ जी0एल0 बजाज इंजीनियरिंग काॅलेज, नाॅलेज पार्क-3 में प्रातः 10 बजे ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में आयोजित रोजगार मेले में भाग लें सकतें है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ