Ad Code

Responsive Advertisement

जय शंकर मैमोरीयल पब्लिक स्कूल में 70वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।

जय शंकर मैमोरीयल पब्लिक स्कूल में 70वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।


https://cityandolannews.page/o-I3YN.html



सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) ने ग्रेटर नोएडा स्थित जय शंकर मैमोरीयल पब्लिक स्कूल में 70वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। देश के वीर सैनिकों के सम्मान में एक सैनिक द्वारा ध्वजारोहण कराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया । पूरा स्कूल प्रांगण देशभक्ति के नारों से गूँज उठा । बच्चों ने गांधी , सुभाष , भगत सिंह , रानी लक्ष्मी बाई नेहरू , पटेल और अम्बेडकर जैसे आजादी के महानायको की भूमिका निभाकर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की ।



इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा गणतंत्र विश्व का सबसे बड़ा और लोकप्रिय गणतंत्र है हमें हर परिस्थिति में गणतंत्र की रक्षा के लिये तैयार रहना चाहिये । वही स्कूल की चैयरपरसन श्रीमती सरिता बैसौया ने बच्चों के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए कहा कि शिक्षकों को चाहिये कि वो बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ - साथ देश के कुर्बानी देने वाले देश के महानायको के बारे में जानकारी मुहैया कराये ताकि उन्हे ये ज्ञान रहे कि ये आजादी हमें बड़े जतन के बाद हासिल हुई है । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में संस्था के महासचिव अनिल भाटी ,, देवेंद्र चंदीला नरेश वर्मा , गीता चौधरी , रवींद्र नागर , नंदकिशोर ठाकुर और रमीजा अलवी उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ