GOOGLE अब चुनाव में होने वाले ऑनलाइन विज्ञापन रखेंगी पारदर्शिता !
https://cityandolannews.page/pGb5ZW.html
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है जो भी मोबाइल इंटरनेट का यूज करता है वह गूगल को जानता ही है। वैसे सभी जानते हैं गूगल में जो भी सर्च करो वह आपको मिलता है। अगर हम सर्च इंजन की बात करें, गूगल की एक अपनी अलग पहचान है। खबरों की मानें तो अब से भारत में संबंधित राजनीतिक विज्ञापनों से जुड़ी जानकारी आने वाले मार्च से गूगल सार्वजनिक करेगी। हो सके तो इसमें चुनावी विज्ञापन खरीदने वाले व्यक्ति और संबंधित ज्ञापन की जानकारी देगी।
https://cityandolannews.page/jZcvaB.html
आपको बता दें गूगल ने भारत में इस साल अप्रैल-मई महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक विज्ञापनों के मामले में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कदम उठाया है। गूगल ने कहा है कि ऑनलाइन चुनावी विज्ञापन में और पारदर्शिता लाने के लिए कंपनी भारत के राजनीतिक विज्ञापन पारदर्शिता पारदर्शिता रिपोर्ट और एक सार्वजनिक ऑनलाइन राजनीतिक विज्ञापन लाइब्रेरी पेश करेगी। जिसे लोग सर्च कर सकेंगे।
फिलहाल, गूगल ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर पारदर्शिता लाने की भारी दबाव बना हुआ है।
दरअसल, फेसबुक ने पिछले महीने कहा था कि वह राजनीतिक विज्ञापन देने वालों की पहचान और लोकेशन की जानकारी देने को अनिवार्य बनाएंगे अब देखना होगा गूगल यह कब तक करेगा
0 टिप्पणियाँ