Ad Code

Responsive Advertisement

जावा मोटरसाइकिल्‍स ने नोएडा में अपनी उपस्थिति दर्ज की

जावा मोटरसाइकिल्‍स ने नोएडा में अपनी उपस्थिति दर्ज की


 


चार और शोरूम्‍स का शुभारंभ किया, जावा अब समचे दिल्‍ली-एनसीआर में मोटर हेड्स की सर्विस करने के लिये तैयार


 


 


नोएडा : क्‍लासिक लिजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड को दिल्‍ली-एनसीआर में अपनी अतिरिक्‍त जावा मोटरसाइकिल्‍स डीलरशिप्‍स को लॉन्‍च करने की घोषणा करते हुये गर्व हो रहा है। साकेत, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में नये डीलरशिप्‍स के खुलने से सेंट्रल, वेस्‍ट, ईस्‍ट और नॉर्थ दिल्‍ली और गुड़गांव में जावा डीलरशिप्‍स के मौजूदा नेटवर्क का विस्‍तार हुआ है। नये डीलरशिप्‍स निम्‍नलिखित स्‍थानों पर खोले गये हैं :



 


स्‍वाति मोटर्स, डीएससी 126 व 127, डीएलएफ साउथ कोर्ट, ए1, डिस्ट्रिक्‍ट सेंटर, साकेत, दिल्‍ली


नॉर्दर्न मोटर, ए-5, नीलम बाटा रोड, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद, हरियाणा


ईवी ट्रेड्स, 10/7, साइट-3, मेरठ रोड, इंडस्‍ट्रीयल एरिया, गाजियाबाद


श्री श्री जी ऑटोमोबाइल्‍स प्राइवेट लिमिटेड, ए-34, ग्राउंड फ्लोर (साउथ हॉल), सेक्‍टर 63, नोएडा


 


ब्रांड 100 से अधिक डीलरशिप्‍स खोलने के अपने लक्ष्‍य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। साकेत, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में खुले नये डीलरशिप्‍स से दिल्‍ली एनसीआर में डीलरशिप्‍स की संख्‍या नौ हो गई है और इससे दिल्‍ली-एनसीआर में ब्रांड को पूरा कवरेज मिल रहा है।


 


लॉन्‍च के अवसर पर श्री अनुपम थरेजा, सह-संस्‍थापक, क्‍लासिक लिजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड और संस्‍थापक एवं मैनेजिंग पार्टनर, फि कैपिटल ने कहा, ''हमारे लॉन्‍च के समय से ही जावा को लोगों ने बहुत पसंद किया है और इसकी धड़ल्‍ले से बुकिंग्‍स हो रही है। ग्राहकों का ऐसा ही रोमांच जावा डीलरशिप्‍स पर भी देखने को मिल रहा है और रोजाना बड़ी संख्‍या में लोग यहां आ रहे हैं। हमें जो प्‍यार और लगाव मिला है, उसे देखते हुये यह हमारा कर्तव्‍य है कि हम उद्योग में ऐसी पहलों को शुरू करें, जो एक ऐसा अनुभव दें सकें, जोकि देश में मोटरसाइकिल द्वारा दिये जाने वाले अनुभव को और भी खास बना देगा। ब्रांड और साथ ही बिक्री क्षमता के नजरिये से ग्राहकों के लिये हमारे पास एक बेमिसाल अनुभव होगा। मार्च से डिलीवरी शुरू करने के लिये हमारे नेटवर्क का विस्‍तार करते हुये, हम सभी लोगों से उनके नजदीकी नये डीलरशिप्‍स में आने का अनुरोध करते हैं, ताकि उन्‍हें सम्‍पूर्ण जावा अनुभव मिल सके।''


 


श्री आशीष जोशी, चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर, क्‍लासिक लिजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ''हमारी सभी डीलरशिप्‍स के फरवरी 2019 के मध्‍य तक परिचालित होने के साथ ही, असली स्‍टार्ट-अप फैशन की तरह ही हम सिर्फ तीन महीनों की अवधि में ही देशव्‍यापी कवरेज हासिल कर लेंगे। ग्राहकों के प्रतिसाद द्वारा अभिप्रेरित और प्रेरित उपलब्धियों को इतनी तेजी से और बड़े पैमाने पर प्राप्‍त करते हुये हमें खुद पर गर्व हो रहा है। जावा में प्रत्‍येक डीलर हमारी वृद्धि का एक मजबूत स्‍तंभ है और उसे हमेशा ही हमारा सम्‍पूर्ण समर्थन मिलता रहेगा। हम उनके सहयोग से हमारे ग्राहकों को सर्वश्रेष्‍ठ बिक्री, सेवा और स्‍पेयर्स इकोसिस्‍टम उपलब्‍ध कराने के लिये प्रतिबद्ध हैं और हमारे ऊपर उनका आत्‍मविश्‍वास ही है कि हम जावा शोरूम्‍स को आज जैसा है, वैसा बनाने में सक्षम हो पाये हैं। हमें इस बात की खुशी है कि हमने उद्योग में पहली बार एक्‍सचेंज प्रोग्राम और सबसे बड़ी संख्‍या में वित्‍तीय गठबंधनों की घोषणा कर इस अनुभव का निर्माण करने में एक सही कदम उठा लिया है।''


 


जावा डीलरशिप आपको खुद से, समान सोच रखने वाले लोगों से और मोटरसाइकल्स से जोड़ती है। इसकी डिजाइन का दर्शन प्रमाणिकता पर आधारित है और इसके पास अपनी कथाओं और मोटरसाइकल्स के जरिये अतीत और वर्तमान को जोड़ने की क्षमता है। यहाँ का वातावरण बाइकर कैफे जैसा है, जो जावा नामक लेजेंड की कहानी सुनाता है।


 


यहाँ उस स्वर्णयुग की याद आती है, जब गहरे पॉलिश वाले वूड फिक्सचर्स, सुंदर जड़ाई, रॉ टेक्सचर्स और विंटेज ऑक्सब्लड अपहोल्स्टेरीज द्वारा सामग्री और शिल्पकारिता की ईमानदारी होती थी। साथ ही इन मोटरसाइकल्स से क्लासिक डिजाइन की आधुनिक व्याख्या, नवीनतम इंजिन प्रौद्योगिकी और विशेषताओं के कारण समकालीनता का अनुभव होता है। समकालीन क्लासिक जावा मोटरसाइकल्स की प्रस्तुति के लिये कई घटक डिजाइन किये गये हैं, जिनमें महान कथाएं और जीवनशैली का चित्रण है। डीलरशिप में बाधारहित चर्चाओं के लिये बड़ा कम्युनिटी टेबल, जिज्ञासु पाठक के लिये सावधानी से निर्मित बुकशेल्फ और संगीत प्रेमी के लिये क्लासिक रॉक पार्श्व संगीत है, इस प्रकार यह स्थान प्रत्येक व्यक्ति को सरलता का अनुभव देता है, चाहे हार्ड-कोर मोटरसाइकलिस्ट हो या मोटरसाइकलिंग की दुनिया में जाने का इच्छुक युवा।


 


जावा और जावा फोर्टी टु ब्रेक कवर को ब्रांड की नई खूबी के रूप में पेश किया गया है, जोकि रेट्रो-कूल ट्विस्‍ट के साथ जावा के क्‍लासिक अपील को फिर से लेकर आया है। इन आधुनिक मशीनों में असली जावा कैरेक्‍टर है, जो परफॉर्मेंस, कैपिबिलिटी और क्‍वालिटी को संतुलित करता है। ऑल-न्‍यू 293सीसी, लिक्विड कूल्‍ड, सिंगल सिलिंडर, डीओएचसी इंजन को एक डबल क्रैडल चेसिस के साथ रखा गया है, जो बेमिसाल हैंडलिंग और श्रेणी में स्‍टैबिलिटी की पेशकश करते हुये नई जावा को वाकई में मार्डन क्‍लासिक बनाते हैं।


 


जावा और जावा फोर्टी टु की क्रमश: कीमत 1,64,000/- रूपये और 1,55,000/- रूपये है (एक्‍स-शोरूम, दिल्‍ली-एनसीआर)। ड्युअल चैनल एबीएस वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,72, 942/- रूपये और 1,63,942/- रूपये होगी। जावा डीलरशिप्‍स पर बुकिंग्‍स शुरू हो चुकी हैं।


 


भारत के लिये नई जावा मॉडल लाइन-अप


जावा : ऑरिजिनल जावा की टाइमलेस स्‍टाइल और आइकॉनिक कैरेक्‍टर का इस नई जावा के साथ पुनर्जन्‍म हुआ है। अतीत की प्रमाणिकता और चिरपरिचत अंदाज को बरकरार करने वाले एक विकासवादी सौंदर्यबोध के साथ इस क्‍लासी, सॉफिस्टिकेटेड, मैजेस्टिक जावा का निर्माण विरासत की तलाश करने वालों के लिये किया गया है। अपने रूप और कार्य के नजरिये से नई जावा पुराने जमाने की विशिष्‍टताओं और आधुनिक परफॉर्मेंस का समावेश किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ