Ad Code

Responsive Advertisement

दुरंतो एक्सप्रेस में लूट पाट

दुरंतो एक्सप्रेस में लूट पाट


ट्रेन में एक बार फिर लूट पाट, इस लूट पाट की घटना से दहला यात्रियों का सफर, खबरों के मुताबिक जम्मू से दिल्ली आने वाली १२२६६ दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारों के बल पर यात्रियों के साथ लूट पाट हुई है एक यात्री ने घटना की पूरी जानकारी के साथ इसकी शिकायत भारतीय रेलवे के कम्पलेंट पोर्टल पर डाली है। शिकायत के मुताबिक.ये लूट की घटना सुबह भोर लग भग ३:३० बजे हुई है बताया जा रहा है ये घटना दिल्ली के बादली में हुई है वारदात के समय न ही बोगी में कोई सुरक्षा कर्मी न ही ट्रेन का कोई स्टाफ मौजूद था.


 



Read News :उत्तर प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना

खबरों की माने तो बदमाशों ने दुरंतो एक्सप्रेस के दो ऐसी बोगी को निशाना बनाया ये घटना करीब भोर में ३:३० बजे हुई है ट्रेन सिग्नल न मिलने कारण ट्रेन रुकी हुई थी ,बताया ये भी जा रहा है कि बदमाशों ने सिग्नल के साथ छेड़ छाड़ करके रोक थी. जिसके बाद हथियारों के बल पर यात्रियों से कैश, मोबाइल, गहने लूट कर फरार हो गए लूट- पाट करने वाले 8-10 बदमाश थे. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.


 


गौरतलब है कि इससे पहले 10 जनवरी को बिहार के क्यूल और जमालपुर स्टेशन के बीच धनौरी स्टेशन के पास ट्रेन में लूटपाट की घटना सामने आई थी. नई दिल्ली से भागलपुर जा रही ट्रेन संख्या 12350 को घंटे भर से ज्यादा रोककर बदमाशों ने मुसाफिरों से लूटपाट की और उनसे पास से सभी कीमती सामान छीन लिए. उस घटना में भी बदमाश फरार हो गए थे.


Read News :परिवहन विभाग सख्त ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी करवाई


आखिर में ये सवाल उठता है कि सरकार ट्रेन में सुरक्षा को लेकर कई दावे करती है मगर उनके दावे की पोल अक्सर खुल जाती है खान है फ़ोर्स जो की ट्रेन में रहती है यात्री क्या अपनी सुरक्षा भी स्वयं करें .


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ