Ad Code

Responsive Advertisement

आवारा पशुओं से ग्रामीण हुए परेशान

आवारा पशुओं से ग्रामीण हुए परेशान


दादरी तहसील के गांव रूपबास में फसलों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने लावारिस मवेशियों को श्मशान घाट में बंद किया सोमवार को रूपबास के लोगों में मवेशियों को पढ़कर एक निर्णय लिया है कि इनको श्मशान घाट के अंदर बंद कर दिया जाए ताकि फसलों को नुकसान ना हो सके| क्योंकि गांव रुपवास में किसानों को अभी कुछ फसल बची है|


https://cityandolannews.page/Ny4qlj.html


जिससे खेती कर रहा है इसलिए लावारिस पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार उपवास ने बताया कि हमारे गांव में लावारिस पशुओं की कोई भी गौशाला नहीं है। इसलिए आवारा पशु घूम रहे हैं शासन प्रशासन को काफी कई बार बोलने के बाद भी आज तक कोई भी सहायता नहीं मिली इसलिए सभी ग्रामीणों ने चंदा एकत्र करके उनकी देखभाल करने का निर्णय लिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ