Ad Code

Responsive Advertisement

हिन्द युवा सभा हिन्द की रसोई द्वारा पांच रुपये में भरपेट भोजन का आयोजन किया

हिन्द युवा सभा हिन्द की रसोई द्वारा पांच रुपये में भरपेट भोजन का आयोजन किया



नोएडा ।आज हिन्द युवा सभा हिन्द की रसोई द्वारा नोएडा सेक्टर 19 इंडो गोल्फ हॉस्पिटल स्थित पांच रुपये में भरपेट भोजन का आयोजन किया गया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश कुमार जी के नेतृत्व में किया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ₹5 में भरपेट भोजन किया व संगठन द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य को सराहा व बुजुर्गों ने संगठन के कार्यकर्ताओं को अपना आशीर्वाद व आशीष प्रदान किया ।


https://cityandolannews.page/elsXCG.html



हिन्द युवा सभा संगठन की तरफ से हिन्द की रसोई 5 रूपए में खाना खिलाएगी और इस प्रकार की कार्यक्रम भी निरंतर आगे भी करते करती रहेंगी। खुशनसीब हैं जो हमे भरपेट भोजन ग्रहण करने को मिलता है,पर कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें अन्न इतनी सरलता से नहीं मिलता है इसलिए कभी भी अन्न का अपमान करने से पहले एक बार उनका ख्याल जरूर जहन में ले आएं | 


https://cityandolannews.page/3do_TV.html



 जिसमे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा , राष्ट्रीय महासचिव रोशन शर्मा ,राष्ट्रीय सचिव रंजन कुमार ,राष्ट्रीय सचिव प्रमोद कुमार ,प्रदेश संगठन सलाहकार मनीष चौहान,अनुपम सिंह,शिवम सिंह,जय राम सिंह,अमोद राय,तारा सिंह ,चन्दन वर्मा,गुड्डू सिंह,विकास त्यागी जी,सुनील कुमार आदि कार्येकर्ता उपस्थित रहे | 


https://cityandolannews.page/7Whlls.html



 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ