अरुणाचल में उग्रवादियों का हमला, एनपीपी (NPP) विधायक समेत 11 लोगों की मौत
गुवाहाटी। एनपीपी विधायक तिरोंग अबो और 11 अन्य लोगों की उग्रवादी हमले में मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश के तिरप जिले के बोगापानी गांव में उग्रवादियों ने एनपीपी विधायक के घर पर हमला बोल दिया। खबरों के अनुसार उग्रवादियों ने विधायक तिरोंग अबो के घर पर धावा बोला, उन्होंने पहले विधायक की हत्या की और फिर उनके परिवार के 6 सदस्यों को मार डाला। अबो के परिवार वालों के साथ सुरक्षाकर्मी भी इस हमले में मारे गए हैं। इस उग्रवादी हमले के पीछे संदिग्ध उग्रवादी समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के शामिल होने के कयास लग रहे हैं।
https://cityandolannews.page/XwM7E-.html
इस घटना पर मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, एनपीपी इस घटना से बेहद हैरान है और यह सुन कर बेहद दुख हुआ कि इस हमले में विधायक तिरंग अबो अबोह की मौत हो गई. विधायक पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने भी घटना पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं अरुणाचल के एमएलए तिरॉन्ग ओबोह, उनके परिवार समेत 11 लोगों की निर्मम हत्या से हैरान और बेहद दुखी हूं. हमला करने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ