Ad Code

Responsive Advertisement

मंदिर में भगदड़, चार महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत

मंदिर में भगदड़, चार महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत


 नई दिल्ली | तमिलनाडु के मुथैयापलयम स्थित करुपन्ना स्वामी मंदिर में उत्सव के दौरान रविवार को मची भगदड़ में चार महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि सिक्कों के वितरण के लिए आयोजित 'पीद्दीकासु' समारोह के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी। 'चित्र पूर्णामी' पर्व के मौके पर सुबह 10ः40 मिनट पर यह हादसा हुआ। सिक्का लेने के लिए मंदिर के पास बड़ी संख्या में भीड़ जमा थी और इसी दौरान सिक्के लेने की होड़ में मची भगदड़ की चपेट में कई लोग आ गये।


https://cityandolannews.page/WnbMKg.html


demo pic 


मंदिर में सिक्कों का वितरण का प्रचलन 


पुजारी ने जैसे ही सिक्कों का वितरण शुरू किया तो श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इससे चार महिलाओं सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दस घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घायलों को थुरैयुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वरिष्ठ पुलिस एवं प्रासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं तथा राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।


मुआवजे का ऐलान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ