Ad Code

Responsive Advertisement

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को चुनाव जनसभा को संबोधित करते समय एक शक्श ने मारा थप्पड़, आखिर क्यों

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को चुनाव जनसभा को संबोधित करते समय एक शक्श ने  मारा थप्पड़, आखिर क्यों 


https://cityandolannews.page/r3h5jA.html



  नई दिल्ली |  लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए नेता रैली, जनसभा कर रहे हैं।खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेंद्रनगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक शक्श मंच पर चढ़कर उनको थप्पड़ से मार दिया । हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाला शक्श कौन है और क्यों मारा अभी इसके बारें में कोई जानकारी नहीं है । तभी वहां मौजूद लोगों ने शक्श को पकड़ लिया। आपको बता दें ये घटना सुरेंद्र नगर में बढवाल इलाके के बलदाना गांव में हार्दिक सभा कर रहे थे। कहा ये भी जा रहा है कि घटना के बाद हार्दिक पटेल ने खुद शख्स को छोड़ने के लिए कहा।



https://cityandolannews.page/fRGLLO.html

हार्दिक पटेल कौन है? आपको बताते चलें
हार्दिक पटेल गुजरात में पटीदार आंदोलन के बड़े युवा नेता हैं और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे। पाटीदार समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण चाहते हैं। हार्दिक पटेल का जन्म 20 जुलाई 1993 में चन्दन नगरी गुजरात में हुआ था। हार्दिक साल 2011 में सरदार पटेल समूह से जुड़े थे। इसके बाद हार्दिक ने साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का निर्माण किया था, जिसका लक्ष्य अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल होना था।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ