Ad Code

Responsive Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को दिया बड़ा झटका,आम्रपाली ग्रुप के CMD समेत, 2 डायरेक्टर को गिरफ़्तारी को दी अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को दिया बड़ा झटका,आम्रपाली ग्रुप के CMD समेत, 2 डायरेक्टर को गिरफ़्तारी को दी अनुमति



सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा सहित तीन डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक आपराधिक मामले में यह कार्रवाई की गई है। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स के मामले में सुनवाई कर रहा था।


 


आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आम्रपाली के चेयरमैन अनिल शर्मा और दो निदेशकों शिवप्रिया व अजय कुमार खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। तीनों को गिरफ्तार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दी गई थी।


 इससे पहले सुप्रीम कोर्ट आम्रपाली के फाइव स्टार होटल, लग्जरी कारें, मॉल, FMCG कंपनी, फैक्टरी कॉरपोरेट ऑफिस और होमबॉयर्स के पैसे से खरीदी गई अन्य संपत्तियों को अटैच करने के निर्देश भी दे चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल को आम्रपाली की एसेट्स बेचने के निर्देश दिए थे।



कोर्ट ने आम्रपाली के सीएमडी और निदेशकों को नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न उनके खिलाफ आपराधिक केस शुरू किए जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप से जुड़े लोगों को कहा था कि होमबायर्स के पैसे जो भी मिले हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के खाते में सोमवार तक जमा कर दें। कोर्ट ने कहा था कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ