Ad Code

Responsive Advertisement

यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट ने आगरा में मुठभेड़ के दौरान, २ पचास हज़ार के इनामी बदमाश को पकड़ा

यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट ने आगरा में मुठभेड़ के दौरान, २ पचास हज़ार के इनामी बदमाश को पकड़ा



यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट को उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब एसटीफ टीम की थाना मलपुरा क्षेत्र, आगरा में घूमंतु आपराधिक गिरोह से मुठभेड़ हो गई जिसमें 50,000-50,000 रुपये के दो इनामिया अपराधी विजय बावरियापुत्र इसरा@मेघ सिंह और रवि बावरिया@ छत्रपाल पुत्र इसरा@ मेघ सिंह निवासी चक घिरवाँरी थाना डिंग , भरतपुर को गिरफ़्तार कर लिया ।



उल्लेखनीय है कि दिनांक 8/9-11-15 को ग्राम पाली डोगरा थाना मोगर्रा मथुरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी जिसमें घर की बुजुर्ग महिला के सर में सरिया मार के घायल कर दिया था और विरोध करने पर वादी के दो भाइयों को गोली मार कर घायल कर दिया ।आवाज़ सुनकर गाँव वालो ने विरोध किया तो अंधाधुँध फ़ायर करते हुए लूटे हुए सामान के साथ भाग निकले और इस फ़ायरिंग में गाँव के 3 पुरुष और कई महिलाओं को गोली लगी। इस सम्बंध में थाना स्थानीय पर केस क्राइम नम्बर 341/15 अंतर्गत धारा 395/397/307 आई॰पी॰सी॰ पंजीकृत हुआ। जिसमें उपरोक्त अपराधियों पर 50,000-50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ