इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी स्थल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
https://cityandolannews.page/CZcO-E.html
ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी स्थल के पुरस्कार से नवाजा गया। 17 जनवरी, 2019 को इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित SATTE T3 अवॉर्ड 2019 कार्यक्रम के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट को यह सम्मान दिया गया। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सचिव श्री योगेंद्र त्रिपाठी व UBM के प्रबंध संचालक श्री योगेश मुंडा की ओर से यह अवॉर्ड इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर के चेयरमैन श्री राकेश कुमार को दिया गया। पुरस्कार को इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुदीप सरकार व एक्सपो मार्ट की टीम ने ग्रहण किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले कई सालों से इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी स्थल और बेस्ट एमआईसीई(MICE) वेन्यू ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
https://cityandolannews.page/CZcO-E.html
SATTE T3 पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुदीप सरकार ने कहा की हर साल कई बड़े कार्यक्रम इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होते रहे हैं। उन्होंने कहा की इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट एक ऐसी संस्था है जहाँ एक साथ तीन से चार बड़े कार्यक्रम कराने की उचित व्यवस्था हैं। हर साल की तरह इस साल भी इंडिया एक्सपो मार्ट में एशिया के सबसे बड़े कार्यक्रम जैसे SATEE-2019, इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट्स फेयर-2019, प्रिंटपेक इंडिया-2019, पेट्रोटेक, IHGF(Spring)-2019, इंडिया प्लास्ट-2019, दिल्ली वुड-2019, इंडियन फैशन ज्वेलरी एंड एसेसरीज़ शो-2019, इंडियन इंटरनेशनल होस्पिटेलिटी एक्सपो-2019, इंडियन इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर-2019, रिन्यूएबल एनर्जी-2019, IHGF-2019, इंडियन हैंडिक्राफ्ट फैयर-2019 इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ