Ad Code

Responsive Advertisement

बदलते मौसम ने बरपाया कहर, कई लोगों की गई जान

बदलते मौसम ने बरपाया कहर, कई लोगों की गई जान


https://cityandolannews.page/rdWyfp.html


नई दिल्ली | मौसम कब बदल जाएँ कुछ पता नहीं,देश भर में अचानक मौसम बदल गया।अचानक बदला हुआ मौसम जानलेवा साबित हो रहा है। आंधी तूफान ने देश के कई शहरों में कहर बरपाया है। देश के ज्यादातर शहरों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे हैं।जी हाँ हम सही कह रहे है। बारिश,आंधी तूफ़ान से कई लोगों की जान चली गई ।जबकि दर्जनों घायल हो गए ।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,तेज आंधी और बिजली गिरने के कारण गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। गुजरात में आंधी-बारिश से 11 लोगों की मौत हुई है जबकि राजस्थान में आंधी से अबतक 9 लोगों की जान चली गई। वहीं मध्य प्रदेश में आंधी और बिजली गिरने से 10 की मौत हो गई है। गुजरात में मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।


https://cityandolannews.page/Ur83lV.html


 


इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार,तूफान की वजह से गुजरात के सांबरकांठा में पीएम मोदी की रैली का टेंट भी उड़ गया है जहां आज पीएम की रैली होनी है। सांबरकाठा के साथ साथ सुरेन्द्रनगर और आणंद में भी पीएम की रैली होनी है।​ बारिश से इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री से कम हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।



https://cityandolannews.page/Ur83lV.html


मौसम बदलने से किसान हुए परेशान



अचानक मौसम बदलने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है ।खेतों में गेहूं की फसल अभी कटनी बाकी है।जाहिर तौर पर किसान परेशान होगा । बारिश आंधी से किसानों की खेती फसल जमीं पर लटक जाती हैजिसके कारण फसल बर्बाद हो जाता है । ग्रामीण इलाकों में किसान अपने परिवार और दूसरे लोगों के साथ मिलकर गेहूं की फसल की कटाई कर उसे सुरक्षित करने में जुटे हैं। मौसम जिस तरह से करवट बदल रहा है वैसा ही चला और तेज बारिश हुई तो गेहूं की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ