Ad Code

Responsive Advertisement

तेंदुआ गांव में घुसा, लोग दहशत में

तेंदुआ गांव में घुसा, लोग दहशत में


ग्रेटर नोएडा के सदुल्लापुर गांव में तेंदुए ने युवक पर हमला कर किया जख्मी वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए को पकड़ने की कर रही है कोशिश गांव में तेंदुआ देखने से ग्रामीणों में दहशत। आप तस्वीरों में देख सकते है किस तरह से गांव के लोग इकठ्ठा हो गए है तेंदुआ गांव के खेतों में भाग रहा है मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है लोगों में इतना खौफ है कि घर में जाने से डर रहे है साथ ही खेतों में भी


CLICK HERA AND WATCH VIDEO https://www.youtube.com/watch?v=qthyew0LVHM



WATCH VIDEO-https://www.youtube.com/watch?v=qthyew0LVHM


दरअसल कुछ दिन पहले भी ग्रेटर नॉएडा के वेस्ट में दहसत का माहौल बना हुआ था. वेस्ट स्तिथ स्टेलर जीवन सोसाइटी के आस पास बुधवार को करीब 10 :30 बजे एक तेंदुआ देखा गया था इसकी काफी चर्चा सोशल मीडिया और मीडिया में हुई थी .वेस्ट में किसी ने कार चलाते वक़्त फोटो खींची थी ये फोटो और वीडियो जमकर वाइरल हो रही है.


https://cityandolannews.page/qNZJQw.html



 


आपको बता दें ग्रेनो वेस्ट के सूरजपुर में वेटलैंड का बहुत बड़ा क्षेत्र है ये ज्यादा तर घनों जंगलों की तरह है ज्यादा तर यहाँ बड़े बड़े पेड से इलाका घिरा हुआ है ये क्षेत्र दादरी के इलकों में भी आता है जहाँ पर अंदर तालाब भी है जहाँ पर देश-विदेश की पक्षी भी आती है पक्षियों के आलावा यहाँ पर हिरण, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्ली, अजगर, सांप ,नील गाय ,इनके आलावा कई तरह के जानवर भी रहते है.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ