Ad Code

Responsive Advertisement

महिला कैब ड्राइवर बनी गैंगस्टर, जानिये कैसे?

महिला कैब ड्राइवर बनी गैंगस्टर, जानिये कैसे?



आप ने कई बदमाश को देखा और उनके बारे में सुना होगा। आज हम आपको बताने वाले लेडी गैंगस्टर बदमाश के बारे में, जो कि चंडीगढ़ की महिला कैब ड्राइवर रह चुकी है, जिसका नाम है नवदीप कौर उर्फ़ दीप, जो रातों-रात सुर्खियों में आ गई। कई दिनों तक चंडीगढ़ में चर्चाएं में रही है टीवी हो अखबार, होर्डिंग तक इसकी खबर छाई है। lएक बार अचानक पंजाब पुलिस के हथ्थे लगी। जब इस बात का खुलासा हुआ नवदीप कौर बदमाश बनने से पहले वो कैब ड्राइवर थी । पुलिस की नीचे से जमीन ही खिसक गई ।


https://cityandolannews.page/dQjHw9.html



लूट की घटना में पुलिस ने छापे के दौरान एक ऐसा गैंग पकड़ा था। जिस खुलासे से उसकी असलियत खुलकर सामने आई तो पुलिस दंग रह गई। पुलिस के मुताबिक पंजाब के मोहाली में बंदूक की नोंक पर एक कार लूट ली गई थी। अब इस मामले पुलिस ने चंडीगढ़ की पहली महिला कैब ड्राइवर नवदीप कौर उर्फ दीप समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर चुकी है ।


https://cityandolannews.page/dQjHw9.html


पुलिस के अनुसार, महिला लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की सरगना थी। अपने गिरोह लुधियाना की जेल में बंद अपने साथी गैंगस्टर दीपर उर्फ बिन्नी गुज्जर को जेल से भगाने की साजिश रह रहे थे। इसी साजिश को पूरी करने के लिए लूट की थी। जब नवदीप कौर के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि नवदीप कौर का पति गुरविंदर सिंह छह बैंकों में डकैती डालने के आरोप में पहले से ही चंड़ीगढ़ की एक जेल में बंद है। इसके अलावा भी उसने कई वारदातों को अंजाम दिया है।


दरअसल, 18 अगस्त की रात इंदरजीत सिंह नामक शख्स का तीन युवक और एक युवती ने गन पॉइंट पर उसकी कार के साथ अपहरण कर लिया था। सिंह ने आरोप लगाया था कि अपहरणकर्ताओं ने उसके एटीएम के जरिए 40 हजार रुपये निकाल लिए और उसकी कार लेकर फरार हो गए। पुलिस को इसी मामले में इस गिरोह की तलाश थी।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ