ग्रेनो प्राधिकरण के द्वारा 28 वाँ स्थापना दिवस मनाया ..
ग्रेटर नोएडा शहर व ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि ग्रेनो प्राधिकरण के द्वारा 28 वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है कल दिनांक 27/1/2019 को सुबह नौ बजे परेड सम्राट मिहिर भोज पार्क ( सिटी पार्क ) से शुरु होकर अल्फ़ा वन गोल चक्कर से होकर शहर के कुछ सेक्टरो से होती हुयी वापस सम्राट मिहिर भोज पार्क पर समापन होगा| ओर उसके बाद 12: 30 से रागनी का आयोजन किया जाएगा सम्राट मिहिर भोज पार्क मे शहर की सभी सामाजिक संस्था व RWA व ग्राम वासी सह परिवार सादर आमंत्रित है।
0 टिप्पणियाँ