आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा एक ट्रक पकड़ा, 25 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद
जिला प्रशासन की एक और बड़ी कार्यवाही, 25 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब बरामद, आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामारी करते हुए एक ट्रक पकड़ा, वाहन चालक एवं ट्रक सीज, एफ आई आर दर्ज
ग्रेटर नोएडा :- 25 लाख की अवैध शराब बरामद, आबकारी विभाग के मुखबिर की सूचना पर सिरसा टोल के पास से 600 पेटी अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा, हरियाणा से इलाहाबाद जा रही थी शराब, चालक को ट्रक समेत किया गिरफ्तार, थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का मामला।
जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा आज दिनांक 31/01/2019 को मुखबिर खास से सूचना मिली कि हरियाणा राज्य से ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते एक ट्रक अवैध शराब लेकर आने वाला है। इस सूचना पर आबकारी निरीक्षकों एवं आबकारी सिपाहियों की एक टीम बनाकर सिरसा टोल ब्रिज के पास चैकिंग हेतु लगाया गया ।लगभग 5:15 बजे एक बंद बॉडी का कंटेनर ट्रक नंबर HR- 61a 5593 आता दिखाई दिया तो टीम के सदस्यों ने इशारा कर ट्रक को रुकवाया तो ट्रक चला रहे व्यक्ति जिसका नाम विकास पुत्र ओमप्रकाश गांव मदीना थाना महम जिला रोहतक हरियाणा है,
ड्राइवर से पूछने पर बताया कि टोटल ट्रांसपोर्ट सलूशन पैकर्स एंड मूवर्स आकाश विहार फेज 3 गुड़गांव की बिल्टी पर इलाहाबाद घरेलू सामान लेकर जा रहा है । शक के आधार पर ट्रक खुलवा कर देखने पर शराब की 600 पेटियां ट्रक में पाई गई। प्रत्येक पेटी में 48 पौवा क्रेजी रोमियो ब्रांड की अरुणाचल प्रदेश में बिक्री हेतु 180ml की लगभग 28800 पौवा शराब बरामद हुई ।बरामद शराब के संबंध में वाहन चालक से पूछने पर उसने बताया कि मुझे गुड़गांव से इलाहाबाद जाने के लिए ट्रक दिया गया था। शराब के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। ड्राइवर ने बताया कि वाहन में घरेलू सामान रखा गया है।
वाहन चालक के विरुद्ध ट्रक व बरामद शराब सहित थाना ग्रेटर नोएडा में एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है। बरामद शराब की कीमत लगभग ₹25 लाख है । चेकिंग आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में हो रही थी। जिसमें सुरेंद्र कुमार यादव और बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक तथा आबकारी सिपाही रितेश मिश्रा, राम सिंह, अभय पिलानिया, राहुल मिश्रा ,महेश राठौर , हेमंतऔर अभिषेक आदि शामिल थे। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ