शौचालय एवं सफाई की भी रखी मांग , प्राधिकरण कर्मियों के सामने रखी समस्याएं
नॉएडा | नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) द्वारा आज यहाँ ग्राम रोहिल्लापुर में प्राधिकरण के कर्मियों के सामने यहाँ की समस्याओं पर चर्चा की ,प्राधिकरण की टीम यहाँ स्वछता सम्बन्धी जानकारी लेने एवं ग्रामीणों से चर्चा करने पहुंचे थे , नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर एवं ग्रामीणों ने नोवरा की तरफ से दो पत्र सीईओ के नाम उन्हें सौंपी , जिसमें उन्होंने शहर की तर्ज़ पर गाँवों में भी एलइडी लाइट्स लगवाने की मांग की है , साथ ही सभी 81 गाँवों में नए डस्टबिन भी लगाए जाएँ , ताकि शहर की तरह गाँव भी स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे सकें , असल में गाँवों में ही स्वछता की सबसे ज़्यादा आवश्यकता है , दुनिया के सतत विकास शहरो में से एक में नाम आने के बाद नॉएडा की ज़िम्मेदारियाँ और ज़्यादा बढ़ गई हैं , और शहर और गाँव के बीच भेदभाव भी नहीं होना चाहिए , दूसरे पत्र में रोहिल्लापुर गाँव में सार्वजानिक शौचालय की मांग की गई है जहाँ लगातार खुले में शौच की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की गई और कहा गया है के संस्थागत सेक्टर होने के कारण आस पास स्कूल में आने वाले बच्चों के ड्राइवर ,आया आदि दिन भर गाडी पार्क करके यहीं रहते हैं और मज़बूरीवश खुले में शौच करते हैं।
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी भी उपस्थित रहे जिन्होंने यह कहा के स्वच्छ भारत अभियान की ज़िम्मेदारी सिर्फ प्राधिकरण की ही नहीं है बल्कि ग्रामीणों की भी है , हम लोगों को कम से कम प्लाटिक पन्नियों का इस्तेमाल करना चाहिए , जुट बैग आदि का सीतेमाल , कूड़े में आग नहीं लगानी चाहिए , यदि हम ज़िम्मेदारियों को समझेंगे तो समस्याएं भी अपने आप कम होती जाएँगी।
ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में ओवरफ्लो हो रहे सीवर , गाँव की गलियों में भी सीवर ख़राब होने की शिकायत कर्मियों से की , कर्मियों ने यह आश्वासन दिआ के प्राधिकरण के बड़े अधिकारिओं तक उनकी बात पहुंचाई जायेगी , और जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण किआ जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें जगदीश सिंह , जगत सिंह , रविंदर तोमर , विपिन तोमर , प्रवीण , राजपाल यादव , सोनू यादव , नरेंदर कुशवाहा , रिछपाल कुशवाहा आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ