युवाओं में दाढ़ी रखने का ट्रैंड, दाढ़ी रखने क्या-क्या फायदें? जानिए यहां
युवाओं को दाढ़ी रखने का प्रचलन इस समय सर चढ़कर बोल रहा है। जहाँ देखों,७०% युवा ने दाढ़ी रख रखी है।युवा को लगता है ये एक स्टाइल है जिससे चेहरा अच्छा और नौजवान दिखता है ।मगर आज के समय में इसकी ज्यादा डिमांड है। हमारे देश के क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता रणवीर सिंह सहित सुपरहिट हॉलिवुड फिल्म एक्वामैन के अभिनेता जैसन मोमोआ और प्रसिद्ध कॉमेडियन जिम कैरी भी दाढ़ी रखते हैं। अगर आप भी दाढ़ी रखने वाले लोगों की में शामिल हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है।
दरअसल, दाढ़ी रखने वाले लोगों को स्किन से संबंधित समस्याएं कम होती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे मुमकिन है? जनाब, आपकी दाढ़ी सूरज से निकलने वाली UV RAYS को आसानी से रोक लेती है, जिससे आपके चेहरे को ज्यादा नुकसान नहीं होता। इससे आपको स्किन कैंसर होने का खतरा भी नहीं होता।
अगर आप अस्थमा या एलर्जी की समस्या से पीड़ित हैं तो आपको दाढ़ी रखनी चाहिए। क्योंकि चेहरे के बाल फिल्टर का काम करते हैं। यह स्किन पर एलर्जी को जमने से रोकते हैं, जिससे आपके स्किन को कोई परेशानी नहीं होती।
इसके अलावा दाढ़ी रखने वाले लोग न रखने वालों की तुलना में ज्यादा जवां दिखते हैं। क्योंकि सूरज की किरणों से उनकी त्वचा का सीधे समर्क नहीं हो पाता और इसी वजह से उनके चेहरे पर ग्लो बना रहता है।
इसके साथ साथ दाढ़ी बदलते मौसम में भी आपके चेहरे का ख्याल रखती है। जहां गर्मी में वह गर्म हवाओं से आपके चेहरे की त्वचा को बचाती है वहीं सर्दी में भी हवाओं के असर को कम करती है। साथ ही दाढ़ी रखने वालो को एक और फायदा यह है की उनको सेव नहीं करनी पड़ती रोज और इससे पैसे बचते है साथ ही समय भी,एक सर्वे के अनुसार महिलाएं आज के दौर में दाढ़ी रखने वाले लोग को ज्यादा पसंद कर रही है क्युकी इस समय इसका ट्रैंड चल रहा है ।
0 टिप्पणियाँ