Ad Code

Responsive Advertisement

आतंकियों पर करवाई हो --हम इस केंद्र सरकार के साथ है -केजरीवाल

आतंकियों पर करवाई हो --हम इस केंद्र सरकार  के साथ है -केजरीवाल


भारत के कोने कोने से जवान शहीद हुए हैं।मैं इसे एक तरह से भारत पे हमला मानता हूँ ।भारत को इसका कठोर जवाब देना चाहिए। पूरा देश एक साथ है और इस बारे में जो भी प्रधानमंत्री करेंगे, जो भी केंद्र सरकार करेगी। हम सब लोग प्रधानमंत्री जी के साथ हैं। हम लोग केंद्र सरकार के साथ है-मुख्यमंत्री केजरीवाल


70 साल बाद ही सही दिल्ली के अंदर शहीदों का सपना पूरा होना शुरू हुआ है। जो शहीदों का सपना था आज दिल्ली सरकार पूरा कर रही है -मुख्यमंत्री केजरीवाल


इस बार दक्षिणी दिल्ली के लोग समाज को तोड़ने वाली शक्तियों को हराएंगे और समाज को जोड़ने वाली शक्तियों को जिताएंगे-राघव चड्ढा


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के दक्षिणी दिल्ली प्रत्याशी राघव चड्ढा और देवली विधायक प्रकाश जारवाल की उपस्थिति में 50 करोड़ की लागत के ऐतिहासिक विकास कार्यों का शिलान्यास आज शाम तिगड़ी रोड, देवली में विशाल जनसभा के साथ किया।



सभा को सम्भोदित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,
“पुलवामा में जो आतंकवादी हमला हुआ है वो एक बहूत ही कायराना और बर्बरतापूर्ण काम है पाकिस्तान का।आज पूरा देश हमारे 41 शहीदो के शोक में डूबा हुआ है और बहुत ग़ुस्सा है लोगों में कि आख़िर कब तक अरे जवानी इसी तरह से शहीद होते रहेंगे?”


“पूरा देश इस वक़्त एकजुट है,चाहे किसी भी धर्म का हो, किसी भी जात का हो, किसी भी पार्टी का हो, किसी भी क्षेत्र का हो, सब लोग एक ही चीज़ चाहते हैं: इस तरह का पाकिस्तान जो क़त्लेआम कर रहा है, ये रुकना चाहिए।”



“भारत के कोने कोने से जवान शहीद हुए हैं।मैं इसे एक तरह से भारत पे हमला मानता हूँ ।भारत को इसका कठोर जवाब देना चाहिए। पूरा देश एक साथ है और इस बारे में जो भी प्रधानमंत्री करेंगे, जो भी केंद्र सरकार करेगी हम सब लोग प्रधानमंत्री जी के साथ हैं हम लोग केंद्र सरकार के साथ है।”


शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्होंने कहा,” अवधेश यादव जो शहीद हुए थे, चंडोली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।इनकी माँ को कैंसर है, चार भाई- बहन है। 2006 में CRPF में भर्ती हुए थे। इनके परिवार का क्या क़सूर है?
एक एक शहीद कीठीक इसी तरह दर्दनाक और मार्मिक कहानी है। हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली तभी दे पाएंगे जब हम २ काम करेंगे:एक पाकिस्तान को इन शहीदों का करारा जवाब मिलना चाहिए। इनकी शहादत इस बार बेकार नहीं जानी चाहिए, सारा देश एकजुट होके ये माँग कर रहा है।



"

दूसरी हमारे देश के जवान बॉर्डर पर शहीद क्यों होते हैं? कोई भी जवान अपने धर्म के लोगों के लिए शहीद नहीं होता ।अगर कोई मुसलमान जवान शहीद होता है तो यह नहीं कहा था कि मैं मुसलमानों की रक्षा के लिए शहीद हो रहा हूँ ,कोई अगर हिंदू शहीद होता है वो ये नहीं कहता कि मैं हिंदू के लिए शहीद हो रहा हूँ ।कोई भी जवान शहीद हो, वो पूरे देश के लिए शहीद होता है और देश की सुरक्षा करने के लिए शहीद होता है। जवान का सपना होता है कि ऐसा भारत बनना चाहिए जिसमें अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, अच्छी सड़कें, बिजली, पानी, भर हर बच्चे को रोज़गार मिल सके, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके, ऐसा भारत सब लोग चाहते हैं।वो चाहता है कि भारत दुनिया का नंबर वन देश होना चाहिए।"


"हमारे देश को आज़ादी दिलाने में भी हज़ारों लोगों ने जाने दी थी क़ुर्बानी क्यों दी थी? वो एक ऐसा देश चाहते थे जिसमें ग़रीब से ग़रीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, जिसमें ग़रीब से ग़रीब आदमी को अच्छी अस्पतालों में इलाज मिल सके। आज 70 सालों के अंदर क्या हम कह सकते हैं कि हमें पूरी आज़ादी मिल गयी? क्या हम कह सकते हैं कि शहीदों का सपना पूरा हो गया ?"


"70 साल बाद ही सही दिल्ली के अंदर शहीदों का सपना पूरा होना शुरू हुआ है। जो शहीदों का सपना था, आज दिल्ली सरकार पूरा कर रही है ।गरीबों के लिए स्कूल बना रही है, गरीबों के लिए अच्छा अस्पताल बना रही है, गरीबों के लिए मोहल्ला क्लीनिक बना रही है, हर गली के अंदर हर कच्ची कॉलोनी में सीवर दे रही है, आज दिल्ली सरकार घर घर के अंदर पानी पहुँचा रही है, आज दिल्ली सरकार गरीबों को रोज़गार दे रही है, आज दिल्ली सरकार फ़सल बर्बाद होने पर पूरा मुआवज़ा दे रही है।ये असली सपना था हमारे शहीदों का।"


" चार साल पहले आपने एक नई पार्टी को एक ईमानदार पार्टी को वोट देकर सरकार बनायी थी। देवली में 12 कच्ची कॉलोनियों के अंदर सीवर का काम हुआ है। आज तक कच्ची कॉलोनियों पे सिर्फ़ राजनीति होती थी। कुछ नहीं किया कच्ची कॉलोनियों में 70 सालों तक , पिछले चार साल के अंदर दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों में सीवर सड़क और पानी का काम शुरू कर दिया है एक साल के अंदर दिल्ली के सारी कच्ची कॉलोनियों के ये काम पूरे हो जाएंगे।"


“कई लोग पूछते हैं इतना पैसा कहाँ से आता है लेकिन आप लोगों ने एक ईमानदार सरकार चुनी। पैसे की कभी कमी नहीं थी नियत की कमी थी अभी ईमानदार सरकार है इसलिए सारे काम पूरे हो रहे हैं।"


इस मौके पे राघव चड्ढा ने कहा, “ आपने चार साल पहले अरविन्द केजरीवाल को प्यार दिया और सारे विधायक आम आदमी पार्टी के चुने लेकिन भाजपा के सातों सांसदों ने दिल्ली में पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया, बल्कि अरविन्द केरजीवाल जी के हर काम में परेशानी उत्पन की और चिट्ठियां लिख लिख कर उनके कामो को रोकने का काम किया।"


" यदि आप अरविन्द केजरीवाल जी को इन सातों सांसदों से निजाद दिलाना चाहते है और चाहते है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल का विकास का घोड़ा चार गुना स्पीड पे दौड़े, तो आज से 45 दिन बाद जो चुनाव है उसमे झाड़ू का बटन दबाएं और दिल्ली की सातों सीटों पर अरविन्द केजरीवाल के सिपाहीयो को जिताएं"


“जब हमारे वरिष्ठ मंत्री ने सभी कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की स्कीम बनायी तो मोदी सरकार ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया और बेफिजूल के मुकदमों में फँसा के रखा।मोदी जी जो बार बार सिर्फ़ विदेश यात्रा करना पसंद करते हैं जब वापस भारत आते हैं तो उन्हें कच्ची कॉलोनियों नहीं पसंद आती और न कच्ची कॉलोनियों के लोग पसंद आते हैं।”


“चुनाव नज़दीक आने से विभाजनकारी पार्टियां हमें धर्म, जाती और अब प्रान्त के नाम पर भी बाँट रही है- अभी कुछ समय पहले भाजपा के नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के दौड़ा दौड़ा कर पीटा और प्रान्त के नाम पर उनपे अत्याचार किये। गुजरात में , महाराष्ट्र में, जहाँ भाजपा की सरकार है, वहां पूर्वांचलियों पे अत्याचार और उनका पलायन हो रहा है। उसी प्रकार दक्षिणी दिल्ली में भाजपा के नेता पूर्वांचल से आये भाई बहनो पे अत्याचार कर रहे है।मुझे विश्वास है की इस बार दक्षिणी दिल्ली के लोग समाज को तोड़ने वाली शक्तियों को हराएंगे और समाज को जोड़ने वाली शक्तियों को जिताएंगे।"


"दिल्ली में कांग्रेस पार्टी पिछले चार चुनावों में तीसरे नंबर पे आयी और 90 % जमानत जब्त हो गयी। दिल्ली में कांग्रेस को वोट देना मतलब अपना वोट बर्बाद करना। दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल ही भारतीय जनता पार्टी को हरा सकते है।"


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ