यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी को पीटा
नई दिल्ली | आज लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान चला रहा है । इस वक्त खबर यूपी के मुरादाबाद से आ रही है मुरादाबाद से मतदान के दौरान हिंसा और मार पीट हुई है I आपको बता दें, तीसरे चरण के मतदान की ११७ सीटों पर वोटिंग चल रही है । यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी को पीट दिया है ।बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बूथ संख्या 231 पर मौजूद चुनाव अधिकारी वोटरों से समाजवादी पार्टी के 'साइकिल' छाप बटन को दबाने को कह रहा था।
https://cityandolannews.page/Mr_Bon.html
PIC CREDIT ANI NEWS AGENCY
हालांकि, पुलिस के बीच बचाव के बाद उस चुनाव अधिकारी को बचा लिया जाता है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ जमा हो जाती है। हालांकि, पुलिस कुछ को अपने हिरासत में लेती हुई दिख रही है। मगर अब तक इस मामले में किसी को हिरासत में लिया गया है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
https://cityandolannews.page/ahXo7x.html
जबकि पश्चिम बंगाल की पांच संसदीय सीटों पर चल रहे मतदान के बीच हिंसा की लगातार खबरें आ रही हैं |मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर देसी बम फेंके गए हैं, इस हमले में टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद के दोमकल नगरपालिका के वार्ड नंबर 7 के पास एक देसी बम फटा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बंगाल में सुबह 10 बजे तक 17.54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ