Ad Code

Responsive Advertisement

6 लाख से अधिक के बकाएदार लक्ष्मण पुत्र अमर सिंह ग्राम सालारपुर कला ब्लॉक दादरी को हवालात में किया गया बंद

6 लाख से अधिक के बकाएदार लक्ष्मण पुत्र अमर सिंह ग्राम सालारपुर कला ब्लॉक दादरी को हवालात में किया गया बंद

राजस्व वसूली में दादरी तहसील के अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही, 6 लाख से अधिक के बकाएदार लक्ष्मण पुत्र अमर सिंह ग्राम सालारपुर कला ब्लॉक दादरी को हवालात में किया गया बंद, 23 लाख से अधिक वसूली की गई सुनिश्चित



जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी दादरी अंजनी कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार आरती यादव एवं दुर्गेश सिंह के द्वारा बड़े स्तर पर अभियान संचालित करते हुए राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के साथ-साथ बड़े बकायेदारों को हवालात में बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज चलाए गए अभियान के अंतर्गत नायब तहसीलदार आरती यादव के द्वारा ग्राम सालारपुर कला ब्लॉक दादरी के बैंक देय 6 लाख 5 हजार 59 रूपये के बकायेदार लक्ष्मण पुत्र अमर सिंह को बकाए की धनराशि जमा न करने पर हवालात में बंद कर दिया गया है। आरती यादव के द्वारा सुपर टेक प्राइवेट लिमिटेड रेरा के सापेक्ष 12 लाख 75 हजार रूपये की वसूली भी सुनिश्चित की गई है।


https://cityandolannews.page/FZ8LzE.html


इसी प्रकार नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह के द्वारा बिल्ड वेल रेरा की 10 लाख 50 हजार रूपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में वसूली का अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने समस्त बकायेदारों का आह्वान किया है कि सभी बकायेदार अपनी अपनी धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में बकायेदारों के विरूध इसी प्रकार दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ