Ad Code

Responsive Advertisement

कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें,जाने

कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें,जाने


कांग्रेस पार्टी ने आज यानी मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह ने मेनीफेस्टो को जारी किया। कांग्रेस के इस घोषणापत्र को 'जन घोषणापत्र' का नाम दिया गया है।


https://cityandolannews.page/Ge2Uqq.html



कांग्रेस के इलेक्शन मेनिफेस्टो में इकोनॉमी से जुड़ी बड़ी बातें।


 


-मेक इन इंडिया के बदले मेक फॉर द वर्ल्ड नीति लाएगी।



-कांग्रेस का कहना है कि वो मनरेगा 3.0 लाएगी। इसके तहत 150 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी।



-देश के 5 करोड़ परिवारों को न्याय योजना के तहत हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। 1 साल के भीतर इसे शुरू किया जाएगा।



-कांग्रेस ने कहा है कि वो न्याज योजना को राज्यों के साथ मिलकर लाएगी। इसका अर्थ है केंद्र और राज्य में खर्चा बंटेगा।



-न्याय स्कीम के लिए सब्सिडी खत्म नहीं की जाएगी। न्याय योजना के लिए धन नए राजस्व के स्रोत और खर्च में कटौती के जरिए लाया जाएगा।



-घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि वो डायरेक्ट टैक्स कोड को पहले ही साल में लागू करेगी।



-दूसरी तरफ नया जीएसटी 2.0 कानून लाएगी। इसके तहत सभी वस्तुओं और सेवाओं पर एक समान टैक्स होगा।



-सिगरेट और शराब पर विशेष टैक्स लगाया जाएगा।



-पेट्रोलियम, तंबाखू, शराब को भी जीएसटी के तहत लाया जाएगा।


https://cityandolannews.page/6x-yQI.html
-कांग्रेस ई वे बिल को खत्म करेगी। जीएसटी के तहत तिमाही और वार्षिक रिटर्न ही भरने होंगे।



-जीएसटी का एक हिस्सा पंचायतों को भी दिया जाएगा।



-सरकारी बैंकों का विलय कर बड़े बैंक बनाए जाएंगे।



-नया कारोबार शुरू करने के लिए किसी तरह की मंजूरी जरूरी नहीं होगी,
लो


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ