Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली आप-कांग्रेस पार्टी में सीटों का हो सकता है समझौता:सूत्र

दिल्ली आप-कांग्रेस पार्टी में सीटों का हो सकता है समझौता:सूत्र  


चुनावों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए इन दोनों पार्टियों का गठबंधन होना तय है।



आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों पार्टियां आज अपने गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं।



सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी इस बैठक के बाद सीट बंटवारा और दिल्ली में गठबंधन करना है या नहीं इस पर फैसला लेंगे। हालांकि सूत्रों के अनुसार, गठबंधन होने की स्थिति में दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर चुनाव 3-3-1 के फॉर्मूले पर ही लड़ा जाएगा।


बता दें कि आगमी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था, लेकिम दिल्ली के पश्चिमी इलाके से अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।


पार्टी ने इसे लेकर पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें इन प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। पार्टी के अनुसार, उत्तरी पूर्वी लोकसभा सीट के लिए दिलीप पांडेय, पूर्वी पांडेय सीट के लिए आतिशी, नई दिल्ली सीट के लिए बृजेश गोयल, दक्षिणी दिल्ली के लिए राघव चड्ढा, चांदनी चौक सीट के लिए पंकज गुप्ता, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट के लिए गुगन सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ