Ad Code

Responsive Advertisement

Youths fired at security guards while cutting birthday cake at Noida Paramount Emotion Society

 


ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी में बर्थडे मनाने के दौरान एक युवक द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसके चलते सोसायटी में रह रहे हजारों लोग दहशत में रहे, हालांकि, जानकारी मिलने पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को धर दबोचा है और विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है। यह पूरा मामला बृहस्पतिवार रात का बताया जा रहा है।


 ग्रेनो वेस्ट की पैरामाउंट इमोशन सोसाइटी के मेन गेट पर जन्मदिन मनाते हुए कुछ युवकों ने सुरक्षा गार्डों से हर्ष फायरिंग करवाई। सोसायटी के गेट पर सुरक्षा गार्डों द्वारा फायरिंग का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल दिया। बिसरख कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी दोनों सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जन्मदिन मनाने वाले लोगों की तलाश में जुटी है।




एडीसीपी सेंट्रल नोएडा क्राइम इलामारन जी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस की छानबीन में पता चला गुरुवार की रात पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के मेन गेट पर कुछ युवकों ने जन्मदिन का केक काटते समय वहां के दो सुरक्षा गार्डों से हर्ष फायरिंग करवाई। 


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दोनों सुरक्षा गार्डों संजय और बादाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। दोनों सुरक्षा गार्डों से इनकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई है। पुलिस इनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। जन्मदिन का केक काटने वाले युवकों की भी तलाश की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ