Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले, कुल केस बढ़कर 20 हुए, 10 लोग डिस्चार्ज
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आया कोरोना (Covid 19) का नया ओमीक्रोन वैरिएंट (Coronavirus new Variant Omicron) का कहर देश में बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में कुल 10 नए मामले आए। इसके बाद यहां ओमीक्रोन के कुल 20 मामले हो चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इनमें से 10 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 87 तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए कुछ राज्यों ने पाबंदियां शुरू कर दी हैं। उधर, केंद्र सरकार ने भी जहां, संक्रमण ज्यादा है, वहां नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने का सुझाव दिया है।
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि यहां 40 लोगों के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसमें 10 लोगों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पाया गया है। एक साथ 10 मामले मिलने के बाद डॉक्टरों ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। गुरुवार को ही चीन के एक रिसर्च में सामने आया है कि ओमीक्रोन वैरिएंट डेल्टा और कोरोना के अन्य वैरिएंट की तुलना में 70 गुना तक ज्यादा फैलता है। इसलिए डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, अब तक ओमीक्रोन के जितने भी केस सामने आए हैं, उनमें गंभीर लक्षण किसी में भी नहीं मिले हैं।
ब्रिटेन से गोवा आए तीन यात्री कोविड पॉजिटिव
शुक्रवार सुबह गोवा पहुंचे तीन यात्री कोरोना वायरस (Covid 19) से संक्रमित पाए गए हैं। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इस जांच से वायरस के वैरिएंट का पता चलेगा। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि ब्रिटेन से आए विमान में सवार तीन यात्री संक्रमित पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, गोवा के एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों यात्री सरकार के वंदे भारत अभियान (VBM) के तहत आई 101वीं उड़ान से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से राज्य में आए हैं। थर्मल जांच और आगमन के बाद यहां से बाहर जाने से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस विमान में कुल कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
किस राज्य में कितने मामले
राज्य मामले
महाराष्ट्र 32
राजस्थान 17
दिल्ली 20
केरल 5
गुजरात 4
कर्नाटक 3
तेलंगाना 2
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़ 1
तमिलनाडु 1
पश्चिम बंगाल 1
कुल 87
0 टिप्पणियाँ