Gold Import Duty- आम लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वाणिज्य मंत्रालय ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव दिया है. इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी का प्रस्ताव दिया है. इंडस्ट्री के मुताबिक, इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से सोने की कीमतों में गिरावट आएगी. एक झटके में सोने के दाम 3.5 फीसदी तक कम हो जाएंगे.अगर सरकार वाणिज्य मंत्रालय की सिफारिशों को मान लेती है तो इसका सीधा असर सोने की तस्करी कम होने के रूप में देखा जाएगा.
0 टिप्पणियाँ