दांतों में दर्द से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 4 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम
दांतों में दर्द (Tooth ache) की समस्या कभी भी किसी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है. कई बार ठंडी या गर्म चीजें खाने से दांतों में दर्द शुरू हो जाता है. इसकी वजह से मसूड़ों में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है. कई बार दांतों का दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि खानेपीने में दिक्कत होने लगती है. इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए अक्सर हम लोग दवाइयों का साहर लेते हैं. लेकिन हर बात में दवाई लेना भी सही नहीं है.
दांतों के दर्द को कम करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी भी चीजें से इंफेक्शन होने का डर रहता है तो किसी भी उपचार को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ये घरेलू उपचार दांतों के दर्द से तुरंत छुटकारा दिलाने में कारगर होता है. आइए बिना देर किए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में.
नमक के पानी से मुंह धोना
गले में खराश, खांसी और दांतों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए कई सालों से नमक के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक कप गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा सा मिलाएं और गॉर्गल कर लें. ये मुंह के इंफेक्शन को कम कर दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है. हालांकि अगर दर्द के बाद सूजन आ जाती है तो नमक वाला पानी का इस्तेमाल करने से बचें. ऐसा करने की बजाय अपने डॉक्टर की सलाह लें.
लहसुन का इस्तेमाल करें
दादी मां के जमाने से लहसुन को दर्द से राहत दिलाने में इस्तेमाल किया जाता है. दांतों के दर्द के मामले में भी लहसुन किसी औषधी से कम नहीं है. इसके लिए आपको 2 से 3 लहसुन की कलियों को लेकर अच्छे से पीसकर एफेक्टेड एरिया में लगाना है. इस उपाय को तब तक करना है जब तक आपके दांतों का दर्द नहीं चला जाता है. अगर आपको किसी तरह के इंफेक्शन का खतरा लग रहा है तो डेंटिस्ट की सलाह लेने के बाद इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें.
कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें
इसके लिए तौलिए में थोड़ी सी आईस डालकर रख लें और अपने दांतों के जबड़ों पर रखें. इससे आपको दांतों के झझनाहट और दर्द से आराम मिलेगा.
लौंग का तेल लगाएं
दांतों की दर्द से छुटकारा पाने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लौंग में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है. इसके लिए आपको लौंग के तेल में कॉटन के बॉल्स को डूबाकर एफेक्टेड एरिया में लगाना है. कुछ देर बाद आपको दांतों के दर्द से आराम मिल जाएगा. अक्सर सलाह दी जाती है कि आपको साल में दो बार डेंटिस्ट से जरूर दिखाना चाहिए. इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है और ओरल हेल्थ भी अच्छी रहती है.
0 टिप्पणियाँ